प्रयागराज: संगम नगरी में मौनी अमावस्या पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं को चोरों का सामना करना पड़ गया. बदमाशों ने श्रद्धालुओं का हमदर्द बनकर उनका सामान गायब कर दिया. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस महानिरीक्षक कविंद्र प्रताप सिंह ने ऐसे लोगों से बचाने लिए श्रद्धालुओं को सावधान रहने की सलाह दी.
श्रद्धालुओं को सचेत रहने लिए कहा
पुलिस महानिरीक्षक कविंद्र प्रताप सिंह ने संगम नगरी आए श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने के लिए पुलिस अधिकारियों को सचेत रहने को कहा. साथ ही स्नान करने आए श्रद्धालुओं को अपना सामान किसी अपरिचित को न दिखाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अपने साथ घटित घटना की शिकायत त्रिवेणी संगम थाने पर दर्ज करा सकते हैं
मेले में 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी हैं तैनात
आईजी ने बताया कि माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिसमें इंटेलिजेंस, एलआईयू, सिविल पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत अन्य जवान तैनात किए गए हैं, जो निरंतर मेले की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.