ETV Bharat / state

माघ मेले में कल्पवासियों को दिखाना पड़ेगा डबल डोज टीकाकरण का प्रमाण !

प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं. कल्पवासियों को दिखाना होगा डबल डोज टीकाकरण का प्रमाण. सफाई, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शौचालय की रहेगी उत्तम व्यवस्था. मिनी कुंभ के तर्ज पर होगा माघ मेला.

माघ मेले में कल्पवासियों को दिखाना पड़ेगा डबल डोज टीकाकरण का प्रमाण !
माघ मेले में कल्पवासियों को दिखाना पड़ेगा डबल डोज टीकाकरण का प्रमाण !
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:00 PM IST

प्रयागराज : प्रयागराज माघ मेले के सफल आयोजन को लेकर माघ मेला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला अधिकारी समय-समय पर बैठक कर माघ मेले की तैयारियों के संबंध में बिंदुवार चर्चा भी कर रहे हैं. इस बार माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी. इसके मद्देनजर अब कल्पवासियों को डबल डोज का प्रमाण पत्र भी लाना पड़ेगा.

माघ मेला प्रशासन का दावा है कि माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस प्रशासन की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है. माघ मेले में साफ-सफाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य, शौचालय व उचित व्यवस्था प्रशासन की तरफ से शुरू कर दी गईं हैं.

माघ मेले में कल्पवासियों को दिखाना पड़ेगा डबल डोज टीकाकरण का प्रमाण !

इस बार माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों को कोरोना महामारी को देखते हुए टीकाकरण के डबल डोज का प्रमाण भी देना होगा. मेला प्रशासन इस बार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर कोई भी कोताही बरतना नहीं चाह रहा है. क्योंकि संगम नगरी प्रयागराज में आस पास के ही नहीं देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आते हैं.

मेला प्रशासन के अनुसार किसी भी परिस्थिति में साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मेले में साफ-सफाई बनी रहे, इसके लिए मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने में आम जनमानस से सफाई के लिए आग्रह किया जा रहा है. इसके साथ पूरे मेला क्षेत्र में लगातार पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर शांत दिखा शहर, अयोध्या समेत पूरे यूपी में अलर्ट

सहसंयोजक प्रशिक्षण अभियान भाजपा उत्तर प्रदेश शैलेश पांडे का कहना था कि सरकार की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य को लेकर है. स्वास्थ्य के साथ-साथ आस्था भी है. इसके लिए डुबकी लगाने वालों के अलावा अन्य लोगों को भी टीकाकरण का प्रमाण पत्र देना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज : प्रयागराज माघ मेले के सफल आयोजन को लेकर माघ मेला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला अधिकारी समय-समय पर बैठक कर माघ मेले की तैयारियों के संबंध में बिंदुवार चर्चा भी कर रहे हैं. इस बार माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी. इसके मद्देनजर अब कल्पवासियों को डबल डोज का प्रमाण पत्र भी लाना पड़ेगा.

माघ मेला प्रशासन का दावा है कि माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस प्रशासन की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है. माघ मेले में साफ-सफाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य, शौचालय व उचित व्यवस्था प्रशासन की तरफ से शुरू कर दी गईं हैं.

माघ मेले में कल्पवासियों को दिखाना पड़ेगा डबल डोज टीकाकरण का प्रमाण !

इस बार माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों को कोरोना महामारी को देखते हुए टीकाकरण के डबल डोज का प्रमाण भी देना होगा. मेला प्रशासन इस बार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर कोई भी कोताही बरतना नहीं चाह रहा है. क्योंकि संगम नगरी प्रयागराज में आस पास के ही नहीं देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आते हैं.

मेला प्रशासन के अनुसार किसी भी परिस्थिति में साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मेले में साफ-सफाई बनी रहे, इसके लिए मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने में आम जनमानस से सफाई के लिए आग्रह किया जा रहा है. इसके साथ पूरे मेला क्षेत्र में लगातार पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर शांत दिखा शहर, अयोध्या समेत पूरे यूपी में अलर्ट

सहसंयोजक प्रशिक्षण अभियान भाजपा उत्तर प्रदेश शैलेश पांडे का कहना था कि सरकार की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य को लेकर है. स्वास्थ्य के साथ-साथ आस्था भी है. इसके लिए डुबकी लगाने वालों के अलावा अन्य लोगों को भी टीकाकरण का प्रमाण पत्र देना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.