प्रयागराज: प्रयागराज हिंसा मामले का मास्टरमाइंड जावेद समेत 2 की रिमांड के बाद अब प्रयागराज पुलिस बड़ी मस्जिद के इमाम अहमद अली को भी कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है. इसके लिए पुलिस ने सारे कागजात तैयार कर लिए हैं. पुलिस को इमाम से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है. घटना में शामिल 3 लोगों से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिल चुके हैं.
प्रयागराज के अटाला में हुए हिंसा में शामिल जेल में बंद मास्टरमाइंड सहित 2 आरोपियों की पुलिस रिमांड स्टडी मंजूरी के बाद प्रयागराज पुलिस बड़ी मस्जिद के इमाम अहमद अली को रिमांड पर लेगी. उसके बाद खुल्दाबाद थाने लाकर पूछताछ की जाएगी. आरोपी इमाम को नैनी जेल से लाकर खुल्दाबाद कोतवाली में पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही सोमवार को मुख्य आरोपी जावेद पंप की रिमांड समय पूरी होने के बाद फिर से उसे देवरिया जेल भेज दिया गया.
कई बिंदुओं पर होगी पूछताछ
रिमांड पर लाए गए अखलाक अहमद अली से प्रयागराज अटाला हिंसा को लेकर कई बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी. प्रयागराज हिंसा में कौन-कौन शामिल था, किसकी वजह से लोग हिंसा में शामिल हुए. कौन व्हाट्सएप पर मैसेज किया था और इस हिंसा का मास्टरमाइंड कितने लोग हैं और किस की क्या भूमिका है. इस पर भी पूछताछ हो सकती है.
अकीदतमंदों से विरोध करने की बात कही
रिमांड पर लिए गए अखलाक और रहमान के बयान में कुछ कारोबारी व नेताओं के नाम सामने आए थे, जिसको लेकर उनकी भूमिका की जांच की जा रही है. बुधवार को इन दोनों को भी वापस नैनी जेल में दाखिल कर दिया गया है. कई पुलिस प्रशासन द्वारा कई लोगों से जवाब सवाल के बाद जो बात निकल कर आई है कि अटाला स्थित बड़ी मस्जिद के इमाम अहमद अली ने जुमे की नमाज के बाद अकीदतमंदों से विरोध जताने की बात कही थी. इसके बाद नमाज अदा कर बाहर निकले तमाम लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे और इतना ही नहीं इमाम ने पथराव और उपद्रव करने वाले को समझाने का प्रयास भी नहीं किया था. इसकी वजह से एक कानून व्यवस्था बिगड़ी ऐसी कई अन्य बातों को लेकर पुलिस पीसीआर पर लेने की तैयारी कर रही है.
दो पूर्व विधायक के साथ 22 अन्य लोगों को नोटिस
पुलिस ने अटाला मामले में दो पूर्व विधायक समेत 22 लोगों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. घटना का मास्टरमाइंड जावेद पंप के मोबाइल से कई अहम सुराग मिले हैं, जिससे इन लोगों को भी नोटिस भेजा गया है. जावेद पंप ने घटना के पहले कई समाजसेवी राजनीतिक पार्टियों के नेता सहित अन्य लोगों से बातचीत की थी. जिस आधार पर इन को नोटिस भेजा जा रहा है.
इसे भी पढे़ं- प्रयागराज हिंसा : मुख्य साजिशकर्ता से पूछताछ के बाद पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को रिमांड पर लिया