ETV Bharat / state

चोरी में नाकामयाब होने पर महिला की कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

प्रयागराज के कोरांव में महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात में नाकामयाब होने पर उन्होंने महिला की हत्या की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 8:04 PM IST

प्रयागराज: बीते दिनों कोरांव थाना क्षेत्र में महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 19 अगस्त की रात में हुई महिला हत्या के आरोपी में पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने लोगों ने चोरी के उद्देश्य घर में घुसकर महिला के जाग जाने पर उसकी हत्या कर दी थी. सबसे बड़ी बात यह है कि इस हत्या में मृतका के रिश्तेदार और पड़ोसी ने ही मिलकर हत्या करवाई थी.

गौरतलब है कि पुलिस ने हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके पास से 315 बोर के 2 अवैध तमंचे, तीन कारतूस और घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी तनवीर, सूरज और शमशाद ने बताया कि छत के रास्ते वो घर के अंदर घुसे थे. उनका साथी विजय मुसहर भी उनके साथ था, जो अभी फरार है.

Etv Bharat
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद तमंचा और चाकू

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में अधेड़ की हत्या के मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार

आरोपी सूरज ने घर में सो रही सबा बानो के पैर में पहनी पायल को खोलने का प्रयास किया, तभी सबा बानो जाग गई. इससे घबराकर तनवीर ने सबा का मुंह दाब दिया और विजय ने चाकू से गला काटकर महिला की हत्या कर दी. हत्या के बाद चारों बिना चोरी किए वहां से फरार हो गए. पूरी घटना में शामिल शमशाद मृतका के दूर का रिश्तेदार है, जो घर में अक्सर आया जाया करता था और उसे घर के बारे में पूरी मुखबिरी की थी.

यह भी पढ़ें- सचिन चौहान हत्याकांड मामले में आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

प्रयागराज: बीते दिनों कोरांव थाना क्षेत्र में महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 19 अगस्त की रात में हुई महिला हत्या के आरोपी में पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने लोगों ने चोरी के उद्देश्य घर में घुसकर महिला के जाग जाने पर उसकी हत्या कर दी थी. सबसे बड़ी बात यह है कि इस हत्या में मृतका के रिश्तेदार और पड़ोसी ने ही मिलकर हत्या करवाई थी.

गौरतलब है कि पुलिस ने हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके पास से 315 बोर के 2 अवैध तमंचे, तीन कारतूस और घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी तनवीर, सूरज और शमशाद ने बताया कि छत के रास्ते वो घर के अंदर घुसे थे. उनका साथी विजय मुसहर भी उनके साथ था, जो अभी फरार है.

Etv Bharat
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद तमंचा और चाकू

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में अधेड़ की हत्या के मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार

आरोपी सूरज ने घर में सो रही सबा बानो के पैर में पहनी पायल को खोलने का प्रयास किया, तभी सबा बानो जाग गई. इससे घबराकर तनवीर ने सबा का मुंह दाब दिया और विजय ने चाकू से गला काटकर महिला की हत्या कर दी. हत्या के बाद चारों बिना चोरी किए वहां से फरार हो गए. पूरी घटना में शामिल शमशाद मृतका के दूर का रिश्तेदार है, जो घर में अक्सर आया जाया करता था और उसे घर के बारे में पूरी मुखबिरी की थी.

यह भी पढ़ें- सचिन चौहान हत्याकांड मामले में आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.