ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा पर रोक के बाद गंगा घाटों पर पुलिस का पहरा

सावन मास शुरू हो गया है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. साथ ही प्रयागराज के गंगा घाटों पर पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. कांवड़ यात्रा श्रावण मास में गुरू पूर्णिमा से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलती है.

गंगा घाट पर तैनात पुलिस कर्मी.
गंगा घाट पर तैनात पुलिस कर्मी.
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 1:55 PM IST

प्रयागराजः सावन के महीने की शुरुआत हो गई है. सावन के शुरुआत के साथ ही प्रयागराज के गंगा के घाटों पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. गौरतलब है कि सावन के महीने में हजारों की तादाद में कावड़ यात्रा में कांवड़िया शामिल होते हैं. गंगा घाटों से गंगा का जल लेकर बाबा विश्वनाथ, बाबा बैजनाथ धाम, महाकालेश्वर की नगरी जाते हैं और जल चढ़ाते हैं, लेकिन इस बार कांवड़ संगठनों की अपील पर यूपी की सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा पर रोक लगने की वजह से गंगा के घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. ताकि नियमों का पालन हो सके.

प्रयागराज के दारागंज थाना क्षेत्र स्थित दशाश्वमेध घाट पर पुलिस फोर्स लगा दी गई है. साथ ही लगातार घाटों पर पहरा दे रही है और पूरी तरह चौकस है. कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए जनहित में एहतियातन यह कदम उठाए गए हैं. बता दें कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं. प्रयागराज से लेकर बनारस तक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जाते हैं. इसके चलते कारोबारियों की काफी आय होती है.

कांवड़ यात्रा पर रोक.

हालांकि यात्रा पर रोक लगने से उनके हाथ इस साल भी मायूसी लगी है. छेदी लाल निषाद कहते हैं कि, सावन चालू हो गया और स्थितियां हैं कि एक पैसे की कमाई नहीं हो रही है. साथ ही यह भी बताया कि कर्ज लेकर बिजनेस चालू किया और सोचा कि बेचकर हम कर्जा भी उतार देंगे, लेकिन स्थिति यह है कि कर्ज भी उतारना मुश्किल हो रहा है. क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल का कहना है कि घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही जगह-जगह पर बैरिकेडिंग और मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है, जिससे किसी तरीके की अनहोनी न हो.

इसे भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा : यूपी सरकार की रोक के बाद SC ने बंद किया मामला, दिए ये निर्देश

प्रयागराजः सावन के महीने की शुरुआत हो गई है. सावन के शुरुआत के साथ ही प्रयागराज के गंगा के घाटों पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. गौरतलब है कि सावन के महीने में हजारों की तादाद में कावड़ यात्रा में कांवड़िया शामिल होते हैं. गंगा घाटों से गंगा का जल लेकर बाबा विश्वनाथ, बाबा बैजनाथ धाम, महाकालेश्वर की नगरी जाते हैं और जल चढ़ाते हैं, लेकिन इस बार कांवड़ संगठनों की अपील पर यूपी की सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा पर रोक लगने की वजह से गंगा के घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. ताकि नियमों का पालन हो सके.

प्रयागराज के दारागंज थाना क्षेत्र स्थित दशाश्वमेध घाट पर पुलिस फोर्स लगा दी गई है. साथ ही लगातार घाटों पर पहरा दे रही है और पूरी तरह चौकस है. कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए जनहित में एहतियातन यह कदम उठाए गए हैं. बता दें कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं. प्रयागराज से लेकर बनारस तक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जाते हैं. इसके चलते कारोबारियों की काफी आय होती है.

कांवड़ यात्रा पर रोक.

हालांकि यात्रा पर रोक लगने से उनके हाथ इस साल भी मायूसी लगी है. छेदी लाल निषाद कहते हैं कि, सावन चालू हो गया और स्थितियां हैं कि एक पैसे की कमाई नहीं हो रही है. साथ ही यह भी बताया कि कर्ज लेकर बिजनेस चालू किया और सोचा कि बेचकर हम कर्जा भी उतार देंगे, लेकिन स्थिति यह है कि कर्ज भी उतारना मुश्किल हो रहा है. क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल का कहना है कि घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही जगह-जगह पर बैरिकेडिंग और मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है, जिससे किसी तरीके की अनहोनी न हो.

इसे भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा : यूपी सरकार की रोक के बाद SC ने बंद किया मामला, दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.