प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पुराने शहर के चौक इलाके में लोग कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते नजर आए. आलाधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर कोतवाली पुलिस किनारे खड़े होकर हेलमेट और गाड़ियों की चेकिंग करती रहती है. इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. इलाके में मौजूद पुलिसकर्मी ना तो लोगों को जागरुक कर रहे और ना ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवा रहे. इस दौरान चौक के बाजार इलाके में एडीजी दौरे पर निकले. उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए कोरोना गाइडलाइन्स के सख्ती से पालन कराने की हिदायत दी.
'लापरवाही पर हो सख्ती'
एडीजी ने कहा कि कोरोना महामारी के साथ-साथ पंचायत चुनाव भी है. इस दौरान हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखें और सख्ती के साथ निपटें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए. हर दुकान पर ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए कहा जाए. जो व्यक्ति मास्क नहीं लगाए उससे जुर्माना वसूला जाए.
1076 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
बुधवार को जिले में 1076 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दौरान जिले में 6 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हो गई. ऐसे में लोगों से विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
इसे भी पढ़ें - प्रयागराज में लगातार दूसरे दिन मिले एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 6 की मौत