ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के जज की सुरक्षा में तैनात पुलिस जिप्सी से टकराई नील गाय, तीन पुलिसकर्मी घायल - प्रयागराज न्यूज

हाईकोर्ट के जज की सुरक्षा में तैनात पुलिस जिप्सी एक नील गाय टकरा गई. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 6:21 AM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार देशवाल की सुरक्षा में तैनात पुलिस जिप्सी से नील गाय टकरा गई. इस हादसे में जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में जिप्सी में सवार तीन पुलिस कर्मी गायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार देशवाल के एस्कॉर्ट में आगे आगे चल रही जिप्सी के सामने अचानक नील गाय आ गई. नील गाय से टकराने के बाद जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई. तेज रफ्तार होने की वजह टक्कर के कारण जिप्सी में सवार तीन पुलिस वाले जख्मी हो गए, उन्हें मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. यहां पर उन तीनों का इलाज किया जा रहा है राहत की बात ये है कि हादसे में घायल हुए तीनों पुलिस वालों की हालत खतरे के बाहर बतायी जा रही है.

वही हाईकोर्ट के न्यायधीश की सुरक्षा में तैनात एस्कॉर्ट की गाड़ी के हादसे का शिकार होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटना की पूरी जानकारी हासिल की. इसी के साथ डीसीपी और एसीपी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनास्थल का जायज़ा लिया. एसीपी हंडिया सुधीर कुमार ने मौके के साथ ही अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करवाई.


ये भी पढ़ेंः बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार देशवाल की सुरक्षा में तैनात पुलिस जिप्सी से नील गाय टकरा गई. इस हादसे में जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में जिप्सी में सवार तीन पुलिस कर्मी गायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार देशवाल के एस्कॉर्ट में आगे आगे चल रही जिप्सी के सामने अचानक नील गाय आ गई. नील गाय से टकराने के बाद जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई. तेज रफ्तार होने की वजह टक्कर के कारण जिप्सी में सवार तीन पुलिस वाले जख्मी हो गए, उन्हें मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. यहां पर उन तीनों का इलाज किया जा रहा है राहत की बात ये है कि हादसे में घायल हुए तीनों पुलिस वालों की हालत खतरे के बाहर बतायी जा रही है.

वही हाईकोर्ट के न्यायधीश की सुरक्षा में तैनात एस्कॉर्ट की गाड़ी के हादसे का शिकार होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटना की पूरी जानकारी हासिल की. इसी के साथ डीसीपी और एसीपी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनास्थल का जायज़ा लिया. एसीपी हंडिया सुधीर कुमार ने मौके के साथ ही अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करवाई.


ये भी पढ़ेंः बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.