ETV Bharat / state

प्रयागराजः विरोधियों को फंसाने के लिए हुई थी महिला की हत्या

प्रयागराज के धूमनगंज में तीन दिन पहले हुए बेबी हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर ने महिला के पति के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. हत्या का आरोप पूर्व सांसद अतीक अहमद पर लगा था.

police disclosed woman murder case of prayagraj.
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:59 PM IST

प्रयागराजः धूमनगंज में तीन दिन पहले हुए बेबी हत्याकांड ने अलग मोड़ ले लिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विरोधियों को फंसाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने महिला की हत्या कराई थी. पुलिस ने महिला के पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. गोली मारने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है. संबंधित मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद के इशारे पर हत्या करने का मुकदमा परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया था.

विरोधियों को फंसाने के लिए हुई थी महिला की हत्या.

धूमनगंज के सिलना बेटी निवासी बेबी (40) की सोमवार देर शाम संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई थी. पति रईस का आरोप था कि मुंडेरा मंडी में बाइक से जाते समय ननकू और लाला ने उसकी सरेराह गोली मारकर हत्या की है. परिजनों के निशानदेही पर जब पुलिस ने ननकू और लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले में उनकी संलिप्तता नहीं पाई गई.

पढे़ंः-प्रयागराज में बदमाशों ने सरेआम महिला को मारी गोली, मौत

पुलिस के मुताबिक मामला इसलिए संदिग्ध लगा क्योंकि पति रईस और घटना के वक्त मौजूद उसके रिश्तेदार शहबान अलग-अलग बयान दे रहे थे. उधर रईस के मालिक प्रॉपर्टी डीलर अशरफ की भूमिका भी मामले में संदिग्ध थी. पुलिस ने रात में ही तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. हिरासत में लिये गए लोगों ने बताया कि वारदात मुंडेरा नहीं बल्कि उसके मालिक प्रॉपर्टी डीलर अशरफ के हरवारा स्थित घर में हुई.

गोली लगने के बाद उसका पति और रिश्तेदार बेबी को अस्पताल ले गया. पुलिस के मुताबिक अस्पताल में ही बेबी के पति ने अशरफ के कहने पर मुंडेरा मंडी में हत्या होने की बात बताई थी. मामले में अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के इशारे पर हत्या करने का आरोप ननकू और लाला पर लगाया गया था.

चार नवंबर को महिला की हुई हत्या मामले में महिला के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अतहर जो गोली चलाया था अभी वह फरार चल रहा है. इनके पास से जिस असलहे से हत्या की गई वह भी बरामद कर ली गई है. अशरफ और ननकू का जमीनी विवाद चल रहा था और रईस अपने दूसरी पत्नी को हटाना चाहता था, तो असरफ ने रईस की पत्नी की हत्या करके ननकू को फंसाना चाहता था. इसलिए इन लोगों ने बेबी की हत्या की थी.
-बृजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी

प्रयागराजः धूमनगंज में तीन दिन पहले हुए बेबी हत्याकांड ने अलग मोड़ ले लिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विरोधियों को फंसाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने महिला की हत्या कराई थी. पुलिस ने महिला के पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. गोली मारने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है. संबंधित मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद के इशारे पर हत्या करने का मुकदमा परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया था.

विरोधियों को फंसाने के लिए हुई थी महिला की हत्या.

धूमनगंज के सिलना बेटी निवासी बेबी (40) की सोमवार देर शाम संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई थी. पति रईस का आरोप था कि मुंडेरा मंडी में बाइक से जाते समय ननकू और लाला ने उसकी सरेराह गोली मारकर हत्या की है. परिजनों के निशानदेही पर जब पुलिस ने ननकू और लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले में उनकी संलिप्तता नहीं पाई गई.

पढे़ंः-प्रयागराज में बदमाशों ने सरेआम महिला को मारी गोली, मौत

पुलिस के मुताबिक मामला इसलिए संदिग्ध लगा क्योंकि पति रईस और घटना के वक्त मौजूद उसके रिश्तेदार शहबान अलग-अलग बयान दे रहे थे. उधर रईस के मालिक प्रॉपर्टी डीलर अशरफ की भूमिका भी मामले में संदिग्ध थी. पुलिस ने रात में ही तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. हिरासत में लिये गए लोगों ने बताया कि वारदात मुंडेरा नहीं बल्कि उसके मालिक प्रॉपर्टी डीलर अशरफ के हरवारा स्थित घर में हुई.

गोली लगने के बाद उसका पति और रिश्तेदार बेबी को अस्पताल ले गया. पुलिस के मुताबिक अस्पताल में ही बेबी के पति ने अशरफ के कहने पर मुंडेरा मंडी में हत्या होने की बात बताई थी. मामले में अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के इशारे पर हत्या करने का आरोप ननकू और लाला पर लगाया गया था.

चार नवंबर को महिला की हुई हत्या मामले में महिला के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अतहर जो गोली चलाया था अभी वह फरार चल रहा है. इनके पास से जिस असलहे से हत्या की गई वह भी बरामद कर ली गई है. अशरफ और ननकू का जमीनी विवाद चल रहा था और रईस अपने दूसरी पत्नी को हटाना चाहता था, तो असरफ ने रईस की पत्नी की हत्या करके ननकू को फंसाना चाहता था. इसलिए इन लोगों ने बेबी की हत्या की थी.
-बृजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी

Intro:प्रयागराज के धूमनगंज में दो दिन पहले हुए बेबी हत्याकांड में आज सनसनीखेज खुलासा हुआ है विरोधियों को फंसाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर मालिक की ओर से महिला की हत्या कराई गई थी खास बात यह है कि इस साजिश में उसका पति भी शामिल था पुलिस पुलिस ने पति मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है साथ ही गोली मारने वाले एक आरोपी की तलाश की जा रही है। संबंधित मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद के इशारे पर हत्या करने का आरोप परिजनों के द्वारा लगाया गया था।


Body:धूमनगंज के सिलना बेटी निवासी बेबी 40 कि सोमवार देर शाम संदिग्ध हाल में गोली लगने से मौत हो गई थी इसमें पति रईस का आरोप था कि मुंडेरा मंडी मैं बाइक से जाते समय ननकू वाला लाने उसकी सरेराह गोली मारकर हत्या की ननकू वाला ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामले में उनकी संलिप्तता नहीं पाई गई पुलिस के मुताबिक मामला इसलिए संदिग्ध लगा क्योंकि पति रईस वह घटना के वक्त मौजूद उसके रिश्तेदार सहबान अलग-अलग बयान दे रहे थे उधर रईस के मालिक प्रॉपर्टी डीलर की भूमिका भी मामले में संधि पुलिस ने रात में ही तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि वारदात मुंडेरा नहीं बल्कि उसके मालिक प्रॉपर्टी डीलर के हरवारा स्थित घर में हुई गोली लगने के बाद पत्नी को अस्पताल ले गया जहां के मुताबिक पुलिस को मुंडेरा मंडी में हत्या होने की बात बताई साथ ही मामले में अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के इशारे पर हत्या करने का आरोप नंद को लाला पर लगाया गया था।


Conclusion:एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक गिरफ्तार पति समेत तीनों से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि बोली अशरफ के भाई अतहर ने चलाई रईस ने बताया कि वह नीचे था और उसकी पत्नी ऊपर तल पर काम कर रही थी इसी दौरान सहबान ने बताया कि बेबी को गोली लग गई है वह ऊपर स्थित कमरे में पहुंचा तो वहां अशरफ और उसका भाई अतहर थे गोली अतहर ने एयर गन से चलाई थी वारदात के बाद सड़क के कहने पर वह उसे पहले क्षेत्र में स्थित निजी अस्पताल ले गया वहां से रेफर करने के बाद उसे यह सारण अस्पताल ले जाया गया जहां अशरफ के कहने के मुताबिक उसने पुलिस को झूठी कहानी बताएं जिससे पूर्व सांसद अतीक अहमद से रंजिश को लेकर उसके इशारे पर हत्या की आशंका जताई आई थी हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में ही मामला संदिग्ध लग रहा था पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर के घर से घटना में प्रयुक्त बरामद कर ली गई है घर छोड़कर भागा हुआ है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

बाईट: बृजेश श्रीवास्तव एस पी सिटी

प्रवीण मिश्र
प्रयागराज।
9044173173
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.