प्रयागराजः धूमनगंज में तीन दिन पहले हुए बेबी हत्याकांड ने अलग मोड़ ले लिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विरोधियों को फंसाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने महिला की हत्या कराई थी. पुलिस ने महिला के पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. गोली मारने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है. संबंधित मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद के इशारे पर हत्या करने का मुकदमा परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया था.
धूमनगंज के सिलना बेटी निवासी बेबी (40) की सोमवार देर शाम संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई थी. पति रईस का आरोप था कि मुंडेरा मंडी में बाइक से जाते समय ननकू और लाला ने उसकी सरेराह गोली मारकर हत्या की है. परिजनों के निशानदेही पर जब पुलिस ने ननकू और लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले में उनकी संलिप्तता नहीं पाई गई.
पढे़ंः-प्रयागराज में बदमाशों ने सरेआम महिला को मारी गोली, मौत
पुलिस के मुताबिक मामला इसलिए संदिग्ध लगा क्योंकि पति रईस और घटना के वक्त मौजूद उसके रिश्तेदार शहबान अलग-अलग बयान दे रहे थे. उधर रईस के मालिक प्रॉपर्टी डीलर अशरफ की भूमिका भी मामले में संदिग्ध थी. पुलिस ने रात में ही तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. हिरासत में लिये गए लोगों ने बताया कि वारदात मुंडेरा नहीं बल्कि उसके मालिक प्रॉपर्टी डीलर अशरफ के हरवारा स्थित घर में हुई.
गोली लगने के बाद उसका पति और रिश्तेदार बेबी को अस्पताल ले गया. पुलिस के मुताबिक अस्पताल में ही बेबी के पति ने अशरफ के कहने पर मुंडेरा मंडी में हत्या होने की बात बताई थी. मामले में अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के इशारे पर हत्या करने का आरोप ननकू और लाला पर लगाया गया था.
चार नवंबर को महिला की हुई हत्या मामले में महिला के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अतहर जो गोली चलाया था अभी वह फरार चल रहा है. इनके पास से जिस असलहे से हत्या की गई वह भी बरामद कर ली गई है. अशरफ और ननकू का जमीनी विवाद चल रहा था और रईस अपने दूसरी पत्नी को हटाना चाहता था, तो असरफ ने रईस की पत्नी की हत्या करके ननकू को फंसाना चाहता था. इसलिए इन लोगों ने बेबी की हत्या की थी.
-बृजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी