ETV Bharat / state

प्रयागराज: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का खुलासा, बेटे ने ही रची थी खूनी साजिश - four people murder in prayagraj

प्रयागराज में चार लोगों की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि बेटे ने ही अपनी मां, पिता, बहन और पत्नी की हत्या कर दी. हत्या का कारण बेटे के लव अफेयर को बताया जा रहा है.

prayagraj police
प्रयागराज पुलिस.
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:28 AM IST

प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रीतम नगर में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का खुलासा चार घंटे के भीतर एडीजी प्रेम प्रकाश ने किया है. प्रेमिका के चक्कर में बेटे ने पिता, मां, बहन और पत्नी की बेरहमी से हत्या कराई है. एडीजी ने बताया कि आरोपी आतिश केसरवानी की प्रेमिका को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था, जिसकी वजह से बेटे ने आठ लाख रुपये में घर के सभी सदस्यों की हत्या की सुपारी दी थी. इस मामले में बेटे और उसके दोस्त अनुज श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की खोजबीन में पुलिस टीम लगी हुई है.

एडीजी प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमिका को लेकर आतिश का घरवालों से विवाद था. इसके साथ ही आतिश कई बार जमीन को लेकर घरवालों के ऊपर दबाव बनाता था. आतिश केसरवानी ने घर के लोगों की हत्या की साजिश दोस्त अनुज श्रीवास्तव के साथ मिलकर रची थी. दोस्त अनुज ने भाड़े पर हत्यारों को बुलाने के लिए आठ लाख रुपये की सुपारी दी थी. हत्यारे बेटे और उसके साथी ने हत्या में शामिल दो और लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं. उनकी खोजबीन पुलिस कर रही है. उन हत्यारों में से एक अनुज का मामा है.

बेटे ने हत्यारों को घर में कराई इंट्री
साजिशकर्ता बेटे आतिश केसरवानी ने पहले अपने दोस्त अनुज श्रीवास्तव को घर मे एंट्री कराई. उसके के बाद वह घर से बाहर चला गया था. अनुज ने हत्यारों को घर में लाकर पहले उसके पिता की हत्या की. इसके बाद इन सभी ने मिल कर मां और बहन का गला रेत दिया. इसके बाद छत पर जा कर इन लोगों ने पत्नी की भी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने आतिश को फोनकर करके सूचना दी, जिसके बाद आतिश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. बेटे के ऊपर शक होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि साजिशकर्ता ने दोस्त अनुज श्रीवास्तव के साथ मिल कर हत्या की प्लानिंग की थी.

दो लोग हुए गिरफ्तार
एडीजी ने जानकारी देते हुए बताया कि साजिशकर्ता आतिश केसरवानी और घटना में शामिल अनुज श्रीवास्तव की गिरफ्तारी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कर ली है. पूछताछ में सामने आए आरोपियों के ऊपर नामजद मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की पांच टीम लगातार छापेमारी में जुटी हैं.

कत्ल के लिए 75 हजार दिए थे एडवांस
प्रयागराज जोन एडीजी प्रेम प्रकाश ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि घरवालों की हत्या के लिए आतिश केसरवानी ने कातिलों को 75 हजार रुपये एडवांस में दिए थे. हत्याकांड का लगभग चार घंटे में खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम को पचास हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया है.

फरार आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
एडीजी प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्याकांड में साजिशकर्ता बेटे और उसके दोस्त अनुज श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पूछताछ के बाद हत्या में शामिल दो और आरोपियों की खोज में पांच टीम लगाई गई हैं. बहुत जल्द चारों हत्यारे पुलिस कस्टडी में होंगे.

प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रीतम नगर में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का खुलासा चार घंटे के भीतर एडीजी प्रेम प्रकाश ने किया है. प्रेमिका के चक्कर में बेटे ने पिता, मां, बहन और पत्नी की बेरहमी से हत्या कराई है. एडीजी ने बताया कि आरोपी आतिश केसरवानी की प्रेमिका को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था, जिसकी वजह से बेटे ने आठ लाख रुपये में घर के सभी सदस्यों की हत्या की सुपारी दी थी. इस मामले में बेटे और उसके दोस्त अनुज श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की खोजबीन में पुलिस टीम लगी हुई है.

एडीजी प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमिका को लेकर आतिश का घरवालों से विवाद था. इसके साथ ही आतिश कई बार जमीन को लेकर घरवालों के ऊपर दबाव बनाता था. आतिश केसरवानी ने घर के लोगों की हत्या की साजिश दोस्त अनुज श्रीवास्तव के साथ मिलकर रची थी. दोस्त अनुज ने भाड़े पर हत्यारों को बुलाने के लिए आठ लाख रुपये की सुपारी दी थी. हत्यारे बेटे और उसके साथी ने हत्या में शामिल दो और लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं. उनकी खोजबीन पुलिस कर रही है. उन हत्यारों में से एक अनुज का मामा है.

बेटे ने हत्यारों को घर में कराई इंट्री
साजिशकर्ता बेटे आतिश केसरवानी ने पहले अपने दोस्त अनुज श्रीवास्तव को घर मे एंट्री कराई. उसके के बाद वह घर से बाहर चला गया था. अनुज ने हत्यारों को घर में लाकर पहले उसके पिता की हत्या की. इसके बाद इन सभी ने मिल कर मां और बहन का गला रेत दिया. इसके बाद छत पर जा कर इन लोगों ने पत्नी की भी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने आतिश को फोनकर करके सूचना दी, जिसके बाद आतिश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. बेटे के ऊपर शक होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि साजिशकर्ता ने दोस्त अनुज श्रीवास्तव के साथ मिल कर हत्या की प्लानिंग की थी.

दो लोग हुए गिरफ्तार
एडीजी ने जानकारी देते हुए बताया कि साजिशकर्ता आतिश केसरवानी और घटना में शामिल अनुज श्रीवास्तव की गिरफ्तारी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कर ली है. पूछताछ में सामने आए आरोपियों के ऊपर नामजद मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की पांच टीम लगातार छापेमारी में जुटी हैं.

कत्ल के लिए 75 हजार दिए थे एडवांस
प्रयागराज जोन एडीजी प्रेम प्रकाश ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि घरवालों की हत्या के लिए आतिश केसरवानी ने कातिलों को 75 हजार रुपये एडवांस में दिए थे. हत्याकांड का लगभग चार घंटे में खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम को पचास हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया है.

फरार आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
एडीजी प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्याकांड में साजिशकर्ता बेटे और उसके दोस्त अनुज श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पूछताछ के बाद हत्या में शामिल दो और आरोपियों की खोज में पांच टीम लगाई गई हैं. बहुत जल्द चारों हत्यारे पुलिस कस्टडी में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.