प्रयागराज: जिले के नैनी थाना क्षेत्र में विगत दिनों चोरी की घटनाओं में पुलिस ने कई अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. अभी हाल ही में चोरी की कई घटनाएं सामने आई थीं. पुलिस को इन चोरों की बहुत दिनों से तलाश थी. चेकिंग के दौरान एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, उसकी निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों को पुलिस के काशीराम आवास योजना कॉलोनी से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम राज गौड़ निवासी काशीराम कॉलोनी, तौफीक निवासी दक्षिणी लोकपुर, सलमान निवासी निवासी अरैल मोड़ है. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की तो इन तीनों ने बताया कि वे साथ मिलकर चोरी करते हैं. चोरी से प्राप्त रुपये, मोबाइल और सामान आपस में बांटकर अपने खर्चे और शौक पूरा करते थे. पुलिस ने इनके पास से 5000 से ज्यादा रुपये, सोने-चांदी के आभूषण और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
6 वारदात का खुलासा
एसपी धवल जयसवाल ने बताया कि तीनों अभियुक्त अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे. तीनों शातिर चोर हैं. इन लोगों ने नैनी क्षेत्र में विभिन्न जगह से चोरी, चेन स्नैचिंग, मोबाइल छिनैती की 6 वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को इन लोगों की काफी दिनों से तलाश थी. तीनों अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.