ETV Bharat / state

प्रयागराज में पीएम मोदी, होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर - Keshav Prasad Maurya missing from hoardings

प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल के आसपास बड़ी संख्या में यूपी सरकार की ओर होर्डिंग्स लगवाई गई है. लेकिन सरकार की तरफ से लगवाई गई इन सभी होर्डिंग्स से डिप्टी सीएम की तस्वीर गायब है, जिसको लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं. भाजपा के नेता इससे आहत तो जरूर हैं, लेकिन कोई भी सरकार की ओर से लगवाई गई इन होर्डिंग्स पर आपत्ति जताने से बच रहा है.

होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर
होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 8:14 AM IST

प्रयागराज: प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल के आसपास बड़ी संख्या में यूपी सरकार की ओर होर्डिंग्स लगवाई गई है. लेकिन सरकार की तरफ से लगवाई गई इन सभी होर्डिंग्स से डिप्टी सीएम की तस्वीर गायब है, जिसको लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं. भाजपा के नेता इससे आहत तो जरूर हैं, लेकिन कोई भी सरकार की ओर से लगवाई गई इन होर्डिंग्स पर आपत्ति जताने से बच रहा है. हालांकि, दबी जुबान नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक में इस बात को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. वहीं, कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर लगे होर्डिंग्स से केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर के गायब होने की घटना को सियासी गुटबाजी असर बताया.

सरकारी होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम की तस्वीर

आज प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं की जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, शहर के परेड मैदान में आयोजित जनसभा स्थल के बाहर भारी संख्या में सूबे की योगी सरकार की ओर से होर्डिंग्स लगाई गई हैं. लेकिन इन होर्डिंगों में कहीं भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर नजर नहीं आ रही है. जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं.इतना ही नहीं इसको लेकर विपक्षी पार्टियों का कहना कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. डिप्टी सीएम के जिले में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम उसी विधानसभा में आयोजित किया गया है, जहां से वो मतदाता भी हैं.

होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर
होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर

इसे भी पढ़ें -मिर्जापुर को 3037 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले- डबल इंजन की डबल डोज से हो रहा लोककल्याण

लेकिन इसके बावजूद पूरे कार्यक्रम स्थल के बाहर डिप्टी सीएम की एक भी तस्वीर वाली होर्डिंग्स नहीं लगाई गई है. जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं की जा रही हैं. हालांकि, कार्यक्रम स्थल के बाहर लगाई गई होर्डिंग्स में सिर्फ पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगी हैं. जबकि कई होर्डिंग्स में पीएम सीएम के साथ ही लाभार्थियों की तस्वीरें लगाई गई हैं.

होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर
होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर

विपक्षी पार्टी के तमाम नेताओं का कहना है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नहीं बन रही है. जिस वजह से सरकार में लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है. जिले के तमाम सरकारी दफ्तरों के मुख्यालय लखनऊ जाने के मसले को लेकर भी विपक्षी पार्टियां लगातार डिप्टी सीएम की सरकार में न सुनी जाने की बात कहते रहे हैं.

पीएम की जनसभा स्थल के बाहर लगाई गई सरकारी होर्डिंग्स में डिप्टी सीएम को कहीं भी स्थान न मिलने पर भी विपक्षी पार्टियां केशव प्रसाद मौर्या की अनदेखी किए जाने की चर्चा पर अधिक बल दे रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल के आसपास बड़ी संख्या में यूपी सरकार की ओर होर्डिंग्स लगवाई गई है. लेकिन सरकार की तरफ से लगवाई गई इन सभी होर्डिंग्स से डिप्टी सीएम की तस्वीर गायब है, जिसको लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं. भाजपा के नेता इससे आहत तो जरूर हैं, लेकिन कोई भी सरकार की ओर से लगवाई गई इन होर्डिंग्स पर आपत्ति जताने से बच रहा है. हालांकि, दबी जुबान नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक में इस बात को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. वहीं, कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर लगे होर्डिंग्स से केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर के गायब होने की घटना को सियासी गुटबाजी असर बताया.

सरकारी होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम की तस्वीर

आज प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं की जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, शहर के परेड मैदान में आयोजित जनसभा स्थल के बाहर भारी संख्या में सूबे की योगी सरकार की ओर से होर्डिंग्स लगाई गई हैं. लेकिन इन होर्डिंगों में कहीं भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर नजर नहीं आ रही है. जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं.इतना ही नहीं इसको लेकर विपक्षी पार्टियों का कहना कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. डिप्टी सीएम के जिले में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम उसी विधानसभा में आयोजित किया गया है, जहां से वो मतदाता भी हैं.

होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर
होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर

इसे भी पढ़ें -मिर्जापुर को 3037 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले- डबल इंजन की डबल डोज से हो रहा लोककल्याण

लेकिन इसके बावजूद पूरे कार्यक्रम स्थल के बाहर डिप्टी सीएम की एक भी तस्वीर वाली होर्डिंग्स नहीं लगाई गई है. जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं की जा रही हैं. हालांकि, कार्यक्रम स्थल के बाहर लगाई गई होर्डिंग्स में सिर्फ पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगी हैं. जबकि कई होर्डिंग्स में पीएम सीएम के साथ ही लाभार्थियों की तस्वीरें लगाई गई हैं.

होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर
होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर

विपक्षी पार्टी के तमाम नेताओं का कहना है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नहीं बन रही है. जिस वजह से सरकार में लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है. जिले के तमाम सरकारी दफ्तरों के मुख्यालय लखनऊ जाने के मसले को लेकर भी विपक्षी पार्टियां लगातार डिप्टी सीएम की सरकार में न सुनी जाने की बात कहते रहे हैं.

पीएम की जनसभा स्थल के बाहर लगाई गई सरकारी होर्डिंग्स में डिप्टी सीएम को कहीं भी स्थान न मिलने पर भी विपक्षी पार्टियां केशव प्रसाद मौर्या की अनदेखी किए जाने की चर्चा पर अधिक बल दे रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.