ETV Bharat / state

प्रयागराज: स्वरूप रानी अस्पताल में प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ किया. यह प्लाज्मा बैंक स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में शुरू कराया गया है.

प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ
प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 1:25 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय प्रयागराज दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शनिवार शाम स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय कोविड-19 अस्पताल में प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ किया. इस अवसर पर पहले ही दिन अस्पताल में 2 जूनियर डॉक्टरों ने प्लाज्मा के लिए अपना ब्लड डोनेट किया. प्लाज्मा डोनेट होने के बाद अब कोविड-19 अस्पताल स्वरूप रानी में प्लाज्मा ट्रायल भी शुरू हो गया है.

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने प्लाज्मा के लिए ब्लड डोनेट करने वाले डॉक्टर रोहित सिंह और डॉ. कुंवर विवेक सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, वह सराहनीय है. क्योंकि कोरोना संक्रमण जिस समय फैला, उस समय किसी को कुछ भी पता नहीं था. प्रयागराज में कुंभ मेला, माघ मेला होता है तो इसकी तैयारी के लिए समय होता है और पहले से इसकी जानकारी रहती है. लेकिन कोरोना वायरस के फैलाव की जानकारी किसी को नहीं थी. ऐसे में डॉक्टरों ने जिस तरह से आगे आकर मरीजों की जान बचाने का कार्य किया, निश्चित रूप से वह प्रशंसनीय है.

बता दें, कोविड-19 अस्पताल में शुरू हुई प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा रक्तदाता बनने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. यह पंजीकरण हेल्पलाइन नंबर के जरिए किया जाएगा. इसके लिए 9795158566 और 9451686885 पर संपर्क किया जा सकता है. इन नम्बरों पर रक्तदाता कॉल करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वरूप रानी अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत होने से पूर्व मरीजों के इलाज में निश्चित रूप से कामयाबी मिलेगी.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय प्रयागराज दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शनिवार शाम स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय कोविड-19 अस्पताल में प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ किया. इस अवसर पर पहले ही दिन अस्पताल में 2 जूनियर डॉक्टरों ने प्लाज्मा के लिए अपना ब्लड डोनेट किया. प्लाज्मा डोनेट होने के बाद अब कोविड-19 अस्पताल स्वरूप रानी में प्लाज्मा ट्रायल भी शुरू हो गया है.

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने प्लाज्मा के लिए ब्लड डोनेट करने वाले डॉक्टर रोहित सिंह और डॉ. कुंवर विवेक सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, वह सराहनीय है. क्योंकि कोरोना संक्रमण जिस समय फैला, उस समय किसी को कुछ भी पता नहीं था. प्रयागराज में कुंभ मेला, माघ मेला होता है तो इसकी तैयारी के लिए समय होता है और पहले से इसकी जानकारी रहती है. लेकिन कोरोना वायरस के फैलाव की जानकारी किसी को नहीं थी. ऐसे में डॉक्टरों ने जिस तरह से आगे आकर मरीजों की जान बचाने का कार्य किया, निश्चित रूप से वह प्रशंसनीय है.

बता दें, कोविड-19 अस्पताल में शुरू हुई प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा रक्तदाता बनने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. यह पंजीकरण हेल्पलाइन नंबर के जरिए किया जाएगा. इसके लिए 9795158566 और 9451686885 पर संपर्क किया जा सकता है. इन नम्बरों पर रक्तदाता कॉल करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वरूप रानी अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत होने से पूर्व मरीजों के इलाज में निश्चित रूप से कामयाबी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.