ETV Bharat / state

प्रयागराज में महिलाओं के लिए बनेगा पिंक वेंडिंग जोन, एलॉट की जाएंगी पचास दुकानें - रजिस्टर्ड महिला वेंडर

महिलाओं के लिए पिंक बस, पिंक टॉयलेट और पिंक बूथ तो आपने कई जगह देखे होंगे लेकिन अब संगम नगरी में महिलाओं के लिए इन सुविधाओं के अलावा पिंक वेंडिंग जोन की सुविधा भी शुरू की जाने वाली है.

etv bharat
नगर निगम प्रयागराज
author img

By

Published : May 25, 2022, 9:43 PM IST

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए एक नई शुरुआत की जाने वाली है. नगर निगम की तरफ से पिंक वेंडिंग जोन बनाने की तैयारियां की जा रही है. इन पिंक वेंडिंग जोन को सबसे पहले नैनी इलाके में स्थापित किया जाएगा. आने वाले दिनों में शहर के दूसरे इलाकों में भी पिंक वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे.

महिलाओं के लिए पिंक बस, पिंक टॉयलेट और पिंक बूथ तो आपने कई जगह देखे होंगे लेकिन अब संगम नगरी में महिलाओं के लिए इन सुविधाओं के अलावा पिंक वेंडिंग जोन की सुविधा भी शुरू की जाने वाली है. शहर में सबसे पहले नैनी इलाके से इसकी शुरुआत की जाएगी. एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के पास पिंक वेंडिंग जोन बनाने के लिए निरीक्षण के कार्य हो चुका है. महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अफसरों के साथ वेंडिंग जोन के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है. इसके साथ ही उस जगह पर जल्द से वेंडिंग जोन को व्यवस्थित रूप से बनाने का निर्देश भी दिया है.

पार्षद नीलम यादव

महिला दुकानदारों को एलॉट किए जाएंगे दुकान : पार्षद नीलम यादव ने नगर निगम के पिंक वेंडिंग जोन बनाने के फैसले की जमकर सराहना की है. उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. इसी को देखते हुए नगर निगम ने प्रयागराज में सड़क किनारे ठेला, पटरी पर दुकान लगाने वाली महिलाओं के लिए पिंक वेंडिंग जोन की शुरुआत करने की योजना तैयार कर ली है.

पढ़ेंः फिरोजाबाद में आलू से चिप्स बनाने के लिए पेप्सिको कंपनी महिलाओं को देगी ट्रेनिंग

इसकी शुरुआत नैनी इलाके से होने वाली है. यहां महिलाओं के लिए पिंक वेंडिंग जोन बनेगा और शुरू में करीब पचास अस्थायी दुकानें एलॉट की जाएंगी. इसमें नैनी इलाके की ही रजिस्टर्ड महिला वेंडर को वरीयता दी जाएगी. दुकान के लिए आवेदनकर्ताओं की संख्या ज्यादा होने पर लॉटरी के माध्यम से पिंक वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित की जाएंगी. फिलहाल इन दुकानों के लिए नगर निगम की तरफ से किसी तरह का आवंटन शुल्क नहीं लिए जाने की तैयारी है ताकि जरूरतमंद महिला दुकानदार इस वेडिंग जोन में दुकानें लेने के लिए आगे आएं.

नैनी में पिंक वेंडिंग जोन के शुरू होने के बाद उसके परिणाम को देखकर अन्य इलाकों में भी इस योजना को शुरू किया जाएगा. इससे शहरभर में सड़क, पटरी, दुकान या ठेला लगाकर व्यापार करने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा. फिलहाल नगर निगम 50 दुकानों के साथ पिंक वेंडिंग जोन की शुरुआत नैनी इलाके से करने जा रहा है. नैनी से पिंक वेंडिंग जोन की शुरुआत होने की जानकरी से नैनी के चक भटाही इलाके की महिला पार्षद नीलम यादव काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि नगर निगम की इस योजना के जरिए महिला व्यापारियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए एक नई शुरुआत की जाने वाली है. नगर निगम की तरफ से पिंक वेंडिंग जोन बनाने की तैयारियां की जा रही है. इन पिंक वेंडिंग जोन को सबसे पहले नैनी इलाके में स्थापित किया जाएगा. आने वाले दिनों में शहर के दूसरे इलाकों में भी पिंक वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे.

महिलाओं के लिए पिंक बस, पिंक टॉयलेट और पिंक बूथ तो आपने कई जगह देखे होंगे लेकिन अब संगम नगरी में महिलाओं के लिए इन सुविधाओं के अलावा पिंक वेंडिंग जोन की सुविधा भी शुरू की जाने वाली है. शहर में सबसे पहले नैनी इलाके से इसकी शुरुआत की जाएगी. एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के पास पिंक वेंडिंग जोन बनाने के लिए निरीक्षण के कार्य हो चुका है. महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अफसरों के साथ वेंडिंग जोन के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है. इसके साथ ही उस जगह पर जल्द से वेंडिंग जोन को व्यवस्थित रूप से बनाने का निर्देश भी दिया है.

पार्षद नीलम यादव

महिला दुकानदारों को एलॉट किए जाएंगे दुकान : पार्षद नीलम यादव ने नगर निगम के पिंक वेंडिंग जोन बनाने के फैसले की जमकर सराहना की है. उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. इसी को देखते हुए नगर निगम ने प्रयागराज में सड़क किनारे ठेला, पटरी पर दुकान लगाने वाली महिलाओं के लिए पिंक वेंडिंग जोन की शुरुआत करने की योजना तैयार कर ली है.

पढ़ेंः फिरोजाबाद में आलू से चिप्स बनाने के लिए पेप्सिको कंपनी महिलाओं को देगी ट्रेनिंग

इसकी शुरुआत नैनी इलाके से होने वाली है. यहां महिलाओं के लिए पिंक वेंडिंग जोन बनेगा और शुरू में करीब पचास अस्थायी दुकानें एलॉट की जाएंगी. इसमें नैनी इलाके की ही रजिस्टर्ड महिला वेंडर को वरीयता दी जाएगी. दुकान के लिए आवेदनकर्ताओं की संख्या ज्यादा होने पर लॉटरी के माध्यम से पिंक वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित की जाएंगी. फिलहाल इन दुकानों के लिए नगर निगम की तरफ से किसी तरह का आवंटन शुल्क नहीं लिए जाने की तैयारी है ताकि जरूरतमंद महिला दुकानदार इस वेडिंग जोन में दुकानें लेने के लिए आगे आएं.

नैनी में पिंक वेंडिंग जोन के शुरू होने के बाद उसके परिणाम को देखकर अन्य इलाकों में भी इस योजना को शुरू किया जाएगा. इससे शहरभर में सड़क, पटरी, दुकान या ठेला लगाकर व्यापार करने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा. फिलहाल नगर निगम 50 दुकानों के साथ पिंक वेंडिंग जोन की शुरुआत नैनी इलाके से करने जा रहा है. नैनी से पिंक वेंडिंग जोन की शुरुआत होने की जानकरी से नैनी के चक भटाही इलाके की महिला पार्षद नीलम यादव काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि नगर निगम की इस योजना के जरिए महिला व्यापारियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.