प्रयागराज: गंगा- यमुना में एक बार फिर से जलस्तर बढ़ने लगा है. दोनों नदियों के उफान से जनपद में बाढ़ की स्थिति बन गई है. गंगा-यमुना में सात सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जिसके चलते शाम को खतरे के निशान से ऊपर दोनों नदिया बहने लगी है. घरों में पानी घुस जाने से लोग अब राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं. प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. शहर में कई जगह राहत शिविर बनाई गई है.
यहां 45 से 50 परिवार करीब 150 से 200 लोग रह रहे हैं. प्रशासन की तरफ खाने पीने के लिये सुबह ब्रेड और चाय खाने में पूड़ी सब्जी की व्यवस्था की गई है. अब जब तक पानी नहीं जाएगा अब यही रहना पड़ेगा.
- नितिन यादव, पार्षद
कल रात को घर पानी अचानक गेट तक भर आया जिससे पूरी रात घर के बाहर बैठी रहे. फिर सुबह यही आई गई. सब कुछ व्यवस्था ठीक बस पंखे की व्यवस्था नहीं होने से गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
- रूपा देवी, स्थानीय निवासी