ETV Bharat / state

राममंदिर के शिलान्यास को लेकर प्रयागवासियों में दिखी खुशी - संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर

रामजन्मभूमि अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास को लेकर प्रयागवासियों में उल्लास और उत्साह है. लोगों का वर्षों का इंतजार आज खत्म होगा. इस अवसर पर संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत आनंद गिरी ने कहा सनातन धर्म की आज निश्चित रूप से जीत हुई है.

प्रयागवासियों में है उल्लास और उत्साह
प्रयागवासियों में है उल्लास और उत्साह
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 2:00 PM IST

प्रयागराज: अयोध्या में आज पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. कुछ ही देर में अयोध्या में संत, महात्माओं के साथ पीएम मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसी कड़ी प्रयागराज संगम में स्थित लेटे हुए बड़े हनुमान मंदिर को सजाया गया है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु श्री राम के नारे लगाकर बड़े हनुमानजी का दर्शन कर रहे हैं. मंदिर के महंत आनंद गिरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज देशवासियों के लिए उल्लास और उत्साह का दिन है. पांच सौ वर्ष की प्रतीक्षा आज खत्म होने का दिन है.

देशवासियों की होगी जीत
महंत आनंद गिरी ने बताया कि सनातन धर्म की आज जीत होगी. देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों भूमिपूजन करने से सभी देशवासियों की आज जीत होगी. इसके साथ ही दुनिया की सबसे दिव्य मंदिर रामलाल की मंदिर बनकर तैयार होगी.

बात करते लेटे हनुमान जी मंदिर के महंत.

संविधान के दायरे में रहकर हिंदुओं ने लड़ी लड़ाई
महंत आनंद गिरी ने कहा कि राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर देश के सभी हिन्दू भाई संविधान के दायरे में रहकर हमेशा से लड़ाई लड़ता रहा है. आज उन सभी देशवासियों के लिए खुशी का पल है. इसके साथ ही सनातन धर्म की आज निश्चित रूप से जीत हुई है.

मंदिर का किया गया है श्रृंगार
राम जन्मभूमि में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास को लेकर संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर का भव्य श्रृंगार करके सजाया गया है. मंदिर के गेट से लेकर चारो तरफ फूलों और गुब्बारे से सजा दिया गया है. इसके साथ ही शाम को मंदिर और संगम घाट पर दीप दान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

प्रयागराज: अयोध्या में आज पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. कुछ ही देर में अयोध्या में संत, महात्माओं के साथ पीएम मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसी कड़ी प्रयागराज संगम में स्थित लेटे हुए बड़े हनुमान मंदिर को सजाया गया है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु श्री राम के नारे लगाकर बड़े हनुमानजी का दर्शन कर रहे हैं. मंदिर के महंत आनंद गिरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज देशवासियों के लिए उल्लास और उत्साह का दिन है. पांच सौ वर्ष की प्रतीक्षा आज खत्म होने का दिन है.

देशवासियों की होगी जीत
महंत आनंद गिरी ने बताया कि सनातन धर्म की आज जीत होगी. देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों भूमिपूजन करने से सभी देशवासियों की आज जीत होगी. इसके साथ ही दुनिया की सबसे दिव्य मंदिर रामलाल की मंदिर बनकर तैयार होगी.

बात करते लेटे हनुमान जी मंदिर के महंत.

संविधान के दायरे में रहकर हिंदुओं ने लड़ी लड़ाई
महंत आनंद गिरी ने कहा कि राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर देश के सभी हिन्दू भाई संविधान के दायरे में रहकर हमेशा से लड़ाई लड़ता रहा है. आज उन सभी देशवासियों के लिए खुशी का पल है. इसके साथ ही सनातन धर्म की आज निश्चित रूप से जीत हुई है.

मंदिर का किया गया है श्रृंगार
राम जन्मभूमि में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास को लेकर संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर का भव्य श्रृंगार करके सजाया गया है. मंदिर के गेट से लेकर चारो तरफ फूलों और गुब्बारे से सजा दिया गया है. इसके साथ ही शाम को मंदिर और संगम घाट पर दीप दान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.