प्रयागराजः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में पीस पार्टी (Peace Party) भी जोर आजमाइश करने मैदान में उतरेगी. इसी कड़ी में प्रयागराज में मंगलवार को जिला अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पीस पार्टी ने एआईएमआईएम को मुस्लिम भाजपा बताया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव जफर रईस अंसारी का कहना है कि देश में दो तरह की भाजपा है, एक हिंदुओं की भाजपा है, दूसरी एआईएमआईएम है जो मुस्लिमों की भाजपा है. पीस पार्टी के नेता का दावा है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर में अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. जिसके लिए उनकी पार्टी ग्राम स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस व भाजपा के अलावा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने का भी संकेत दिया है.
जफर रईस अंसारी ने कहा कि इस वक्त देश और प्रदेश में जनता मंहगाई और बीमारी से परेशान है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिस तरह से ऑक्सीजन के बिना अमीर, गरीब सभी तबके के लोगों की जान गयी है, उसका बदला जनता 2022 के चुनाव में लेगी. पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव ने यह भी कहा कि 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 4 सीट मिली थी, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में और बढ़ेगी.
पीस पार्टी के नेता ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर होने की वजह से उनकी पार्टी का खाता नहीं खुल सका था, लेकिन 2022 के चुनाव में उन्हें एक बार फिर से बड़ी जीत मिलने की उम्मीद है. इसी वजह से लगातार उनकी पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. जिले से लेकर विधानसभा और ग्राम स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्म्मेदारी सौंपने का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-ब्राह्मणों के बाद अब दलितों को लुभाने की कवायद शुरू
बता दें कि प्रदेश में पीस पार्टी प्रदेश भर में अपने संगठन को मजबूत करने का काम कर रही है. इसी कड़ी में प्रयाराज में अतीक इब्राहिम को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं बद्री चौरसिया को नगर अध्यक्ष बनाया गया है. पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव में ने दोनों पदाधिकारियों को पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने को कहा.