प्रयागराज: ऑपरेशन माफिया के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के गुर्गे सद्दाम के करोड़ों के मकान पर बुल्डोजर चलवा कर उसे ध्वस्त करा दिया. बता दें कि पीडीए की यह 40वीं कार्रवाई थी.
प्रयागराज में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रविवार को पीडीए की कार्रवाई धूमनगंज थाना क्षेत्र के पोघट पुल के पास माफिया अतीक अहमद के सक्रिय सदस्य और हार्ड कोर क्रिमिनल सद्दाम और उसके भाई अकरम के घर पर की गई. सद्दाम और अकरम ने 500 वर्ग गज में पीडीए से बिना नक्शा पास कराये मकान का निर्माण कराया था. पॉश इलाके में होने के कारण इसकी कीमत करोड़ों में थी. इसी को लेकर पीडीए ने मकान को गिराने की कार्रवाई की.
बात दें कि सद्दाम और उसका भाई अकरम हार्ड कोर क्रिमिनल हैं और अतीक अहमद के इशारों पर प्रयागराज, कौशांबी सहित अन्य क्षेत्रों में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं. अकरम अभी एक मामले में जेल में बंद है. ये दोनों भाई अतीक अहमद के दम पर किसानों से जमीन को सस्ते दामों में खरीद कर प्लाटिंग करके बेचते थे और इसका मोटा कमीशन अतीक अहमद को देते थे. सद्दाम के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और धमकी देने के दर्जनों मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी ने बताया कि माफिया अतीक अहमद के सक्रिय सदस्य सद्दाम और अकरम हार्ड कोर क्रिमिनल थे. इन्होंने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए 500 वर्ग गज में आलीशान मकान बना रखा था. मकान की कीमत करोड़ों में थी. रविवार को बुल्डोजर चलवा कर मकान ध्वस्त करा दिया गया है.