ETV Bharat / state

पीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में किया 50 पार - प्रयागराज हिंदी खबरें

प्रयागराज में विकास प्राधिकरण लगातार माफियाओं की अवैध संपत्तियों को गिराने की कार्रवाई कर रहा हैं. विकास प्राधिकरण की टीम ने 5 सितंबर 2020 से जनवरी 2021 तक में माफियाओं की 51 अवैध संपत्तियों को ढहाया जा रहा है.

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 2:50 PM IST

प्रयागराज: जिले में विकास प्राधिकरण ने माफियाओं के अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई में 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने 5 सितंबर 2020 से जनवरी 2021 तक में माफिया की 51 अवैध संपत्तियों को ढहा दिया है. इस दौरान अपराधियों की अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर जमींदोज करने के साथ ही कई बीघे सरकारी जमीनों को भी माफिया के कब्जे से मुक्त करवाया गया है.

पीडीए की कार्रवाई
51 अवैध संपत्तियों को किया जा चुका है ध्वस्त

उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि प्रदेश भर में माफिया के खिलाफ उनकी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. उसी कड़ी में माफिया को आर्थिक चोट पहुंचाने के लिए उनकी अवैध संपत्तियों का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सिर्फ 5 महीने में ऐसी 51 अवैध संपत्तियों का पता लगाकर उसे ढहा दिया है. इसके साथ ही पीडीए नगर निगम और राजस्व की टीमों ने माफिया की अवैध समपत्तियों को चिह्नित करने की कार्रवाई भी की.

पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद से हुई शुरुआत

संगम नगरी प्रयागराज में माफिया की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गैंग से शुरू की गई थी. 5 सितंबर से शुरू हुए ऑपरेशन नेस्तनाबूद के तहत 5 महीने में 51 अवैध संपत्तियों को जेसीबी और पोकलैंड मशीनों की मदद से गिरा दिया गया. इस कार्रवाई में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने महज 5 महीने में ध्वस्तीकरण का अर्धशतक पूरा कर लिया. कार्रवाई के दौरान अतीक अहमद के घर और दफ्तर समेत कई सम्पतियों को ढहाकर सरकारी जमीनों को उसके कब्जे से मुक्त करवाया गया है.

अवैध संपत्ति ढहाने का सिलसिला रहेगा जारी

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंकित कुमार अग्रवाल का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप बाहुबली और माफिया की अवैध संपत्तियों को लगातार चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम अभियान चलाकर माफिया के अवैध साम्राज्य को ढहा रही है. पीडीए के ध्वस्तीकरण का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. विकास प्राधिकरण के साथ ही नगर निगम और राजस्व विभाग की टीमें लगातार माफिया की अवैध संपत्तियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं. माफिया की अवैध संपत्तियों की जानकारी मिलने के साथ ही उन पर कार्रवाई की जा रही है.

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

अभी तक ऑपरेशन नेस्तनाबूद के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा से जुड़ी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया है. इसके अलावा अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने वाले बच्चा पासी और राजेश यादव की अवैध संपत्तियों पर भी पीडीए का बुलडोजर चल चुका है. राम लोचन यादव, छुट्टन गिरी, गणेश यादव, पप्पू गंजिया समेत कई दूसरे हिस्ट्रीशीटरों की भी अवैध सम्पत्तियों को जमींदोज किया जा चुका है. पीडीए के ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई में अभी तक अतीक अहमद गैंग से जुड़े माफिया के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है. पीडीए की इस कार्रवाई से अभी तक माफिया के आर्थिक साम्राज्य को कई सौ करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही उनकी अवैध कमाई का जरिया भी बंद हुआ है.

प्रयागराज: जिले में विकास प्राधिकरण ने माफियाओं के अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई में 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने 5 सितंबर 2020 से जनवरी 2021 तक में माफिया की 51 अवैध संपत्तियों को ढहा दिया है. इस दौरान अपराधियों की अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर जमींदोज करने के साथ ही कई बीघे सरकारी जमीनों को भी माफिया के कब्जे से मुक्त करवाया गया है.

पीडीए की कार्रवाई
51 अवैध संपत्तियों को किया जा चुका है ध्वस्त

उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि प्रदेश भर में माफिया के खिलाफ उनकी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. उसी कड़ी में माफिया को आर्थिक चोट पहुंचाने के लिए उनकी अवैध संपत्तियों का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सिर्फ 5 महीने में ऐसी 51 अवैध संपत्तियों का पता लगाकर उसे ढहा दिया है. इसके साथ ही पीडीए नगर निगम और राजस्व की टीमों ने माफिया की अवैध समपत्तियों को चिह्नित करने की कार्रवाई भी की.

पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद से हुई शुरुआत

संगम नगरी प्रयागराज में माफिया की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गैंग से शुरू की गई थी. 5 सितंबर से शुरू हुए ऑपरेशन नेस्तनाबूद के तहत 5 महीने में 51 अवैध संपत्तियों को जेसीबी और पोकलैंड मशीनों की मदद से गिरा दिया गया. इस कार्रवाई में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने महज 5 महीने में ध्वस्तीकरण का अर्धशतक पूरा कर लिया. कार्रवाई के दौरान अतीक अहमद के घर और दफ्तर समेत कई सम्पतियों को ढहाकर सरकारी जमीनों को उसके कब्जे से मुक्त करवाया गया है.

अवैध संपत्ति ढहाने का सिलसिला रहेगा जारी

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंकित कुमार अग्रवाल का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप बाहुबली और माफिया की अवैध संपत्तियों को लगातार चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम अभियान चलाकर माफिया के अवैध साम्राज्य को ढहा रही है. पीडीए के ध्वस्तीकरण का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. विकास प्राधिकरण के साथ ही नगर निगम और राजस्व विभाग की टीमें लगातार माफिया की अवैध संपत्तियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं. माफिया की अवैध संपत्तियों की जानकारी मिलने के साथ ही उन पर कार्रवाई की जा रही है.

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

अभी तक ऑपरेशन नेस्तनाबूद के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा से जुड़ी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया है. इसके अलावा अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने वाले बच्चा पासी और राजेश यादव की अवैध संपत्तियों पर भी पीडीए का बुलडोजर चल चुका है. राम लोचन यादव, छुट्टन गिरी, गणेश यादव, पप्पू गंजिया समेत कई दूसरे हिस्ट्रीशीटरों की भी अवैध सम्पत्तियों को जमींदोज किया जा चुका है. पीडीए के ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई में अभी तक अतीक अहमद गैंग से जुड़े माफिया के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है. पीडीए की इस कार्रवाई से अभी तक माफिया के आर्थिक साम्राज्य को कई सौ करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही उनकी अवैध कमाई का जरिया भी बंद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.