प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. आरओ-एआरओ के 337 पदों (सामान्य/विशेष ) की भर्ती के लिए शुक्रवार से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने लगे हैं. आवेदन से सम्बन्धित सभी जानकारी आयोग की तरफ से जारी विज्ञापन में विस्तार से दी गई है. अभ्यर्थी यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन सम्बन्धित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
भर्ती में शामिल होने के लिये करना है सिर्फ ऑनलाइन आवेदन
समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के 337 पदों के लिए शुक्रवार से आवेदन शुरू हो गया है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. 228 पद सामान्य चयन व 109 पद विशेष चयन के लिए आरक्षित हैं. 5 मार्च से शुरू हुये आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल तक जारी रहेगी.
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 1 अप्रैल तक ही है. इसलिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फीस 1 अप्रैल तक जमा कर देना है. उसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर सबमिट करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल तक है. तय समय सीमा के बाद फीस जमा करने पर आवेदन नहीं किया जा सकता है. किसी भी अभ्यर्थी ने 1 अप्रैल के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर भी दिया तो उसका आवेदन नहीं होगा. इसके साथ ही फीस वापसी भी नहीं हो सकेगी.
कौन कर सकता है आवेदन
समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. भर्ती में शामिल होने के लिये न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक है. इसके साथ ही भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जहां से आवेदन करने से पूर्व सभी अभ्यर्थी पूरा विवरण देख सकते हैं.
परीक्षा शुल्क
आयोग की इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है, जिसके तहत सामान्य वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 40 रुपया परीक्षा शुल्क तय किया गया है. वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए परीक्षा का कोई शुल्क नहीं देना है, जबकि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के अलावा 25 रुपया ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए देय होगा.