प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना का कहर जारी है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को देर रात करछना तहसील के डिहा गांव निवासी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को तत्काल लेवल-1 अस्पताल कोटवा में भर्ती कराया गया. कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 18 केस कोरोना के अब तक मिले हैं. इसमें से चार मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मौत हुई है. जिले में कोरोना के एक्टिव केस कुल 13 हैं.
प्रयागराज में रविवार को करछना तहसील के डिहा गांव का रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. युवक दो दिन पहले मुंबई से आया था और वह घर जाने के बजाय सीधे एसआरएन अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा. यहां जांच के बाद युवक को क्वारंटाइन कर दिया गया था.
संपर्क में आने वालों को किया जाएगा क्वारंटाइन
जिला नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में है. ऐसे में जितने भी कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, सभी के संपर्क में आने वाले लोगों को अलग-अलग जगहों पर स्वास्थ्य निगरानी में रखा जा रहा है. रविवार को मिले युवक से पूछताछ करके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा.
दो दिन पहले आया था मुंबई से
जिला नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि युवक दो दिन पहले मुंबई से आया था. वह घर जाने से पहले सीधे स्वरूपरानी अस्पताल पहुंचा और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया था. उसके बाद वहीं पर एडमिट हो गया था. रविवार की देर रात युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद युवक को कोटवा में बने लेवल-1 अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- भदोही: हाइवे पर खड़ी कंटेनर में भिड़ी बोलेरो, दो की मौत