प्रयागराज: कौधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घूरपुर से ईंट से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक का भाई घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय इलाहाबाद के लिए भेज दिया है.
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.