प्रयागराज: फूलपुर तहसील क्षेत्र में झूंसी थाने के सामने ट्रक और ऑटो के बीच भिडंत हो गई. इस हादसे में ऑटो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सवारियां बुरी तरह से घायल हो गईं. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह एक ऑटो प्रयागराज के अंदावा की ओर से सवारी भरकर शहर की ओर जा रहा था. ऑटो ड्राइवर झूंसी थाने के पास आगे चल रही दो ट्रकों के बीच से अपनी निकलने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान साइड में चल रही एक ट्रक से ऑटो को टक्कर लग गई, जिससे ऑटो दोनों ट्रकों के बीच में आ गया. टक्कर की आवाज सुनकर घटना स्थल पर झूंसी थाने की पुलिस पहुंची और ऑटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, जबकि बुरी तरह से घायल तीन अन्य को एम्बुलेंस से जिले के स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है, जबकि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस की पूछताछ से पता चला कि ऑटो ड्राइवर नशे में धुत था. घटना के बाद मौके से ऑटो ड्राइवर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही है.