प्रयागराज/ बरेली/महोबा/रामपुर: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर प्रदेश भर में मंगवलार को वृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 का शुभारंभ हुआ है. इस उपलक्ष में जिले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने वृक्षारोपण कर जन अभियान का शुभारंभ किया. झूसी कनिहार क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पीपल, बरगद और पाकड़ का पेड़ लगाए.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रजेश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शुरू किया गया आज से यह जन आंदोलन स्वच्छता और हरियाली का एक अलग संदेश देगा. इसको लेकर विदेशों में भी चर्चाएं हो रही हैं कि एक साथ उत्तर प्रदेश में इतने पेड़ कैसे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग के खतरे पर भारत के प्रधानमंत्री ने इसमें अपनी भूमिका निभाने की बात कही है.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि अमृतसर रोपण के साथ एक स्वच्छता का संदेश भी देते हैं. आज वृक्षों की कमी की वजह से तमाम तरह की विषैली गैसें जनमानस के जीवन पर खतरा मंडरा रही हैं. उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधि सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों से यह अपील की कि जिस तरह से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसी तरह से हर व्यक्ति एक एक पौधे को गोद लें और उसकी सेवा करें. कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए खिलौने और बर्तन वितरित किया. साथ ही साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले शिक्षकों और बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ेंः यूपी में आज 25 करोड़ पौधरोपण का बनेगा रिकॉर्ड, चित्रकूट में रहेंगे सीएम योगी
जितना वृक्षारोपण पर जोर दिया जा रहा है, उतना ही उसके हिफाजत पर जोर दें जिला प्रशासन- कैबिनेट मंत्री
बरेली: जिले में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम में पहुंचकर कैंट के ठिरिया में वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया. बरेली के प्रभारी मंत्री के साथ संसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और कई विधायक भी मौजूद रहे. वहीं, लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि अगर किसी ने भुल बस दावते इस्लामी की गुल्लक रखी है, तो उसे हटा दे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंंने कहा कि जितना वृक्षारोपण पर जोर दिया जा रहा है, उतना ही उसके हिफाजत पर जोर दें जिला प्रशासन. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बरेली में 40 लाख 71 हजार वृक्षों का लक्ष्य रखा गया. इसके तहत आज वृक्षारोपण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग की वजह से प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है.
वृक्षारोपण का ऊर्जा राज्य मंत्री ने पौधरोपण कर किया शुभारंभ, जिले में लगाए जाएंगे 45 लाख पौधे
महोबा: जिले में ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने केंद्रीय विद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय में पीपल का पौधा लगाये. इस दौरान सूखा ग्रस्त महोबा में ग्रामीणों और बच्चों के साथ प्रतिभाग करते हुए समूचे जनपद को वृक्षारोपण को लेकर जागरूक भी किए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अच्छे वातावरण के लिए वन का होना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन को ऑक्सीजन देते हैं, इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उनकी रक्षा करनी. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यालय के विधुत उपकेन्द्र का निरीक्षण कर वहां भी छायादार वृक्ष लगाने के लिए निर्देश दिये.
रामपुर में जापानी पद्धति मियावाकी से पौधारोपण
रामपुर: रेडिको खेतान वृक्षारोपण जन आंदोलन वन महोत्सव पर मंगवलार को जापानी पद्धति मियावाकी से पौधरोपण किये गये. इस मौके पर सचिव चिकित्सा ओर स्वास्थ्य नोडल अधिकारी रविंद्र सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़, मुख्य विकास अधिकारी और नवनिर्वाचित सांसद घनश्याम सिंह लोधी भी मौजूद रहे. सभी लोगों ने एक-एक पौधा लगाए और सभी लोगो से अपील के की कि सभी लोग महीने में 4 से 5 पौधे अवश्य लगाएं, जिससे हमारा पर्यावरण बेहतर हो सके.
मंत्री ने पौध रोपण करने से पहले शपथ दिलाई
गाजीपुर में वृक्षारोपण का आयोजन विकास भवन के पास आरटीआई छात्रावास में किया गया. कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि प्रदेश सरकार में मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी रहें. पौध रोपण कार्यक्रम से पहले मंत्री मनोहर लाल ने मौके पर मौजूद डीएम और एसपी समेत सभी अधिकारी कर्मचारी और छात्र -छात्राओं को पर्यावरण संरक्षित करने और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए शपथ दिलाई. शपथ दिलाने के बाद मंत्री मनोहर लाल आरटीआई छात्रावास में पौध लगाने से पहले विधिवत मंत्रोचारण के साथ पृथ्वी पूजा की, उसके बाद पौधे लगाए.
इस दौरान डीएम एसपी, सीडीओ, एसडीएम सदर समेत तमाम अधिकारी कर्मचारियों ने पौध रोपण किया. मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने वृक्षा रोपण, योगी सरकार के 100 दिन की उपलब्धि और रोजगार पर कह कि आज प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है, जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने किया है और गाजीपुर में पौध रोपण की शुरूआत मेरे द्वारा किया गया.
जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने बरवां फार्म में किया पौधा रोपण
कुशीनगर वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के तहत मंगलवार को जनपद मे सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों द्वारा वृक्षारोपण किया गया. कसया स्थित राजकीय आलू प्रक्षेत्र बरवां फॉर्म मे सांसद, विधायक, मंडलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन.जी., जिलाधिकारी और पुलिस भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षित का संदेश दिया गया. इसी क्रम मे जिले की सबसे पुरानी नगरपालिका परिषद पडरौना की ओर से जलकल भवन परिसर, नगर के आवास विकास कालोनी, तुलसी पार्क, स्वाधीनता पार्क, शिवसागर पोखरा, रामकोला रोड़ , विशुनपुरा सीसी रोड आदि स्थानों पर पौधरोपण किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप