प्रयागराजः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी 2016 के दो विषयों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. इन दो विषयों के रिजल्ट का इंतजार अभ्यर्थी काफी दिनों से कर रहे थे. विज्ञान व अंग्रेजी विषय में कुल 2355 अभ्यर्थियों पैनल मेरिट सूची चयन बोर्ड द्वारा जारी की गई है. साल 2020 के अंतिम दिन परिणाम जारी कर बोर्ड ने नए साल का तोहफा अभ्यर्थियों को दिया.
नव वर्ष के मौके पर जारी किया फाइनल रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद नए साल के मौके पर टीजीटी 2016 के दो विषयों के सफल अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के जारी होने के साथ ही कई अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. जारी की गई पैनल मेरिट लिस्ट में कुल रिक्त पदों से अधिक अभ्यर्थियों को पैनल में रखा गया है. जिससे कि चयनित अभ्यर्थी तय समय तक ज्वाइन न करें तो उन पदों पर आसानी से दूसरे अभ्यर्थियों का चयन किया जा सके. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन बाद में किया जाएगा.
2019 में हुई थी लिखित परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2016 की लिखित परीक्षा साल 2019 में आठ और नौ मार्च को आयोजित की थी. विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 2020 में फरवरी से मार्च महीने के बीच करवाया गया था. जबकि पांच अगस्त से 11 सितंबर के तक अंग्रेजी विषय का इंटरव्यू हुआ था. चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर के मुताबिक बोर्ड की नियमावली 1998 के नियम 12 (8) के तहत टीजीटी विज्ञान और अंग्रेजी विषय का पैनल मेरिट सूची व कट ऑफ अंक जारी किया गया है. इसमें टीजीटी विज्ञान बालक वर्ग में 1094 और बालिका वर्ग में 110 अभ्यर्थी हैं. जबकि अंग्रेजी विषय में बालक वर्ग में 1067 और बालिका वर्ग में 84 अभ्यर्थी लिस्ट में शामिल हैं.
अनारक्षित व आरक्षित कैटेगरी अंकित नहीं
सचिव के मुताबिक घोषित पैनल में अनारक्षित और आरक्षित श्रेणी अंकित नहीं की गई हैं. उन अभ्यर्थियों की कुल संख्या रिक्तियों की संख्या से अधिक है. इस श्रेणी के अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन बोर्ड नहीं करेगा. आवंटित संस्था में यदि कोई चयनित अभ्यर्थी ज्वाइनिंग नहीं करता है तो जिला विद्यालय निरीक्षक पैनल के दूसरे योग्य अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग का मौका दें सकेंगे. वहीं पैनल में जिन अभ्यर्थियों के सामने अनारक्षित आरक्षित श्रेणी प्रदर्शित है, उनका संस्था आवंटन रिक्तियों की संख्या के अनुरूप बोर्ड द्वारा बाद में किया जाएगा.
ऑनलाइन भरी गई थी अधिमानता
उप सचिव के अनुसार चयन बोर्ड ने नियमावली 1998 के नियम 12(9) के अनुसार इंटरव्यू के समय विज्ञापित संस्थाओं की अधिमानता ऑनलाइन भरी गयी थी. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उनके द्वारा आवेदित आरक्षण श्रेणी का ही विद्यालय संस्था आवंटन हेतु उस समय प्रदर्शित किया गया था. अंतिम चयन परिणाम में किसी कारण से आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित हैं परंतु सामान्य श्रेणी की संस्था की अधिमानता न होने के कारण उनकी अधिमानता अब शून्य है. इसलिए सिर्फ आरक्षित श्रेणी के ओबीसी, एससी, एसटी के ऐसे सभी अभ्यर्थी जो मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित हैं. उन्हें सामान्य श्रेणी की संस्था की अधिमानता का ऑनलाइन विकल्प भरने के सात जनवरी 2021 तक का मौका दिया जाता है. ऐसे अभ्यर्थी अधिमानता ऑनलाइन भरने के लिए चयन बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर विकल्प भर सकते हैं.