प्रयागराज : अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. लेकिन करछना तहसील चौकी भुंडा के लोहदी गांव में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस पर आरोप है कि एक घर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने घर की एक वृद्ध महिला की पिटाई कर दी जिससे महिला की मौत हो गई.
पुलिस पर उठे सवाल
घटना को लेकर ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया कि चौकी के कुछ सिपाही बुधवार शाम 8:00 बजे लोहंदी गांव के निषाद बस्ती में पहुंचे. इस दौरान पुलिस एक वृद्ध महिला की पिटाई करने लगे, जिसके कारण वृद्ध महिला की मौत हो गयी.
इसे भी पढे़ं- दारोगा हत्याकांड: मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार, पैरों में लगीं गोलियां
पीड़ित राधेश्याम का आरोप है कि शाम को पुलिस उनके गांव में शराब के खिलाफ छापेमारी के सिलसिले में आयी थी. उसके घर के अंदर घुसकर पुलिस ने शराब ढूंढना शुरू किया. शराब न मिलने पर पैसा मांगने लगे. जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो उनकी पत्नी गोमती देवी (70 वर्ष) की पुलिस वाले बेरहमी से पिटाई कर चले गए. बुरी तरह की गई पिटाई से उनकी पत्नी की मौत हो गयी. पीड़ित राधेश्याम ने बताया की वो सुबह 112 नंबर पर फोन कर प्रशासन को भी पूरी बात बताई, लेकिन 112 नंबर के सिपाही मौके पर आकर बिना कुछ कार्रवाई के चले गए.