ETV Bharat / state

प्रयागराज: 70 वर्षीय पुष्पलता ने लॉकडाउन दौरान की लोगों की मदद, बांटी खाद्य सामाग्री - prayagraj news

प्रयागराज की रहने वाली 70 साल की पुष्पलता यादव लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. वे जरूरतमंदों को खाद्य सामाग्री बांट रही हैं.

prayagraj
पुष्पलता कर रहीं हैं जरुरतमन्दों की मदद
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 3:46 PM IST

प्रयागराज: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. ऐसे में हर दिन राजीनतिक पार्टी के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता गरीबों और असहाय लोगों की मदद करने में जुटे हैं. वहीं इसी क्रम में कीडगंज की रहने वाली 70 वर्षीय पुष्पलता यादव का जज्बा देख कर क्षेत्रवासी गदगद हैं. इस उम्र में वह लोगों के लिए प्रेणा बनी हैं. जब से कोरोना वॉयरस के कारण लॉकडाउन लगा है तब से प्रतिदिन वह गरीबों व जरुरतमन्दों को खाद्ध सामाग्री बांट रही हैं.

raw thumbnail
raw thumbnail

वह अपनी पेंशन के पैसे से अलग-बगल रहने वाले गरीब तबके के लोगों की हर सम्भव मदद करने में जुटी है.

खाद्य सामग्री का करती है प्रबंधन
जीवन के इस पड़ाव पर भी वह अपनी पेंशन के पैसों से जरुरतमन्दों के घर चूल्हा जलाने के लिए प्रबन्ध कर रही हैं. अस्वस्थ रहने के बाद भी वो लोगों के लिए आगे आ रही हैं. पुष्पलता यादव की बेटी मंजू यादव अखिल भारतीय यादव महासभा की जिलाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष हैं.

क्या कहती हैं पुषपलता ?
पुष्पलाता लोगों को खाद्य सामार्गी और जरूरत के सामान वितरित कर रही हैं. उनका कहना है कि ऐसे समय में हर किसी को मदद के लिए आगे आना चाहिए.

प्रयागराज: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. ऐसे में हर दिन राजीनतिक पार्टी के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता गरीबों और असहाय लोगों की मदद करने में जुटे हैं. वहीं इसी क्रम में कीडगंज की रहने वाली 70 वर्षीय पुष्पलता यादव का जज्बा देख कर क्षेत्रवासी गदगद हैं. इस उम्र में वह लोगों के लिए प्रेणा बनी हैं. जब से कोरोना वॉयरस के कारण लॉकडाउन लगा है तब से प्रतिदिन वह गरीबों व जरुरतमन्दों को खाद्ध सामाग्री बांट रही हैं.

raw thumbnail
raw thumbnail

वह अपनी पेंशन के पैसे से अलग-बगल रहने वाले गरीब तबके के लोगों की हर सम्भव मदद करने में जुटी है.

खाद्य सामग्री का करती है प्रबंधन
जीवन के इस पड़ाव पर भी वह अपनी पेंशन के पैसों से जरुरतमन्दों के घर चूल्हा जलाने के लिए प्रबन्ध कर रही हैं. अस्वस्थ रहने के बाद भी वो लोगों के लिए आगे आ रही हैं. पुष्पलता यादव की बेटी मंजू यादव अखिल भारतीय यादव महासभा की जिलाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष हैं.

क्या कहती हैं पुषपलता ?
पुष्पलाता लोगों को खाद्य सामार्गी और जरूरत के सामान वितरित कर रही हैं. उनका कहना है कि ऐसे समय में हर किसी को मदद के लिए आगे आना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.