ETV Bharat / state

प्रयागराज: मंसूर पार्क पहुंचे SP सिटी और ADM सिटी ने की धरना समाप्त करने की अपील

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंसूर अली पार्क में सीएए के खिलाफ अभी भी प्रदर्शन हो रहा है. वहीं एसपी सिटी और एडीएम सिटी ने धरना स्थल पर पहुंचकर महिलाओं को प्रदर्शन समाप्त करने को कहा.

धरना समाप्त करने की अपील.
एडीएम सिटी ने की धरना समाप्त करने की अपील.
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 10:39 PM IST

प्रयागराज: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने तमाम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वहीं प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में सीएए के खिलाफ बुर्कानशी महिलाओं के अनिश्चिकालीन प्रदर्शन को समाप्त करने और कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव और अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कनौजिया आंदोलन स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने आंदोलनकारियों से धरना समाप्त करने की अपील की.

एडीएम सिटी ने की धरना समाप्त करने की अपील.

कोरोना से नहीं डरेंगे आंदोलनकारी

अपर जिलाधिकारी नगर ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने आंदोलन को स्थगित करके अपने घरों की ओर जाएं, ताकि कोरोना के खतरे से समय रहते निपटा जा सके. हालांकि अधिकारियों की इस अपील का बुर्कानशी महिलाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि अल्लाह की मर्जी के अनुसार आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी इतनी ही फिक्र है तो वह बचाव के तरीके अपनाएं और सीएए को वापस लेकर इस काले कानून को समाप्त करें. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए वह आंदोलन पर बैठी हैं और काले कानून के खिलाफ आगे भी आंदोलन करती रहेंगी.

जल्द स्थगित करें आन्दोलन

अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कनौजिया ने कहा कि आज पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमों ने मंसूर अली पार्क पहुंचकर आन्दोलन कर रही महिलाओं को समझाने की कोशिश की. कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने की वजह से सरकार ने यह निर्देशित भी किया कि एक ही जगह पर भीड़ एकत्रित न हो, इसलिए आंदोलन स्थगित करने के लिए कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कोरोना को बताया छलावा, कहा-मोदी सरकार फैला रही झूठ

प्रयागराज: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने तमाम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वहीं प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में सीएए के खिलाफ बुर्कानशी महिलाओं के अनिश्चिकालीन प्रदर्शन को समाप्त करने और कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव और अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कनौजिया आंदोलन स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने आंदोलनकारियों से धरना समाप्त करने की अपील की.

एडीएम सिटी ने की धरना समाप्त करने की अपील.

कोरोना से नहीं डरेंगे आंदोलनकारी

अपर जिलाधिकारी नगर ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने आंदोलन को स्थगित करके अपने घरों की ओर जाएं, ताकि कोरोना के खतरे से समय रहते निपटा जा सके. हालांकि अधिकारियों की इस अपील का बुर्कानशी महिलाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि अल्लाह की मर्जी के अनुसार आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी इतनी ही फिक्र है तो वह बचाव के तरीके अपनाएं और सीएए को वापस लेकर इस काले कानून को समाप्त करें. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए वह आंदोलन पर बैठी हैं और काले कानून के खिलाफ आगे भी आंदोलन करती रहेंगी.

जल्द स्थगित करें आन्दोलन

अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कनौजिया ने कहा कि आज पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमों ने मंसूर अली पार्क पहुंचकर आन्दोलन कर रही महिलाओं को समझाने की कोशिश की. कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने की वजह से सरकार ने यह निर्देशित भी किया कि एक ही जगह पर भीड़ एकत्रित न हो, इसलिए आंदोलन स्थगित करने के लिए कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कोरोना को बताया छलावा, कहा-मोदी सरकार फैला रही झूठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.