प्रयागराज: कोरोना संक्रमण को लेकर नैनी सेंट्रल जेल में बंदियों का अपने परिजनों से मुलाकात करना पूरी तरह से बंद है. ऐसे में 3 अगस्त को पड़ने वाले रक्षाबंधन त्योहार को लेकर जेल प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है. नियमों का पालन करते हुए और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहनें जेल में बंद अपने भाइयों को राखी भेज सकेंगी.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि कैदियों के लिए रक्षाबंधन पर जेल प्रशासन ने नई प्रणाली लागू की है. कोरोना के समय में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बहनें अपनी राखी, अक्षत, रोली आदि सामग्री को जेल के बाहर वेटिंग रूम या फिर मुलाकाती विश्राम स्थल में 1 अगस्त की सायं काल तक रख सकती हैं.
इस तरह भेजें भाई के लिए राखी
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि बहनें लिफाफों में बंद राखी भेजेंगी. सील किये गए लिफाफों पर बंदी का नाम, पिता का नाम, जेल प्रवेश तिथि, बैरक संख्या व बहनों का नाम पता दर्ज किया रहेगा. इन लिफाफों को सैनिटाइज करके सुरक्षित कर लिया जाएगा. तत्पश्चात 3 अगस्त को पड़ने वाले रक्षाबंधन की सुबह बंदियों को राखी का लिफाफा दिया जाएगा.
हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा रक्षाबंधन
विशेष भोजन का प्रबंध करते हुए यह त्योहार यथासंभव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. बंदियों को अच्छे खाने की व्यवस्था और बहनों की भेजी गई रखी और अन्य सामग्री प्रदान किये जायेंगे, लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात प्रतिबंधित रहेगा.