प्रयागराज: भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार रेल मंत्रालय ने सोमवार से विशेष रेल सेवा शुरू करने की अनुमति दी है. वहीं प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
टेंपरेचर माप के बाद ही होगा प्रवेश
उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों को वॉशिंग लाइन में विशेष रूप से सैनिटाइज किया है. उत्तर मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए लगाई जाने वाली यात्रियों की लाइनों को नियमित रूप से सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए. टेंपरेचर चेक करने के बाद ही यात्रियों का स्टेशन पर प्रवेश होगा.
90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन
उत्तर मध्य रेलवे ने अपनी ट्रेनों को पूरी तरीके से सैनिटाइज कर लिया है. यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके ही ट्रेन पर बैठने की अनुमित होगी. जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट होगा, उन यात्रियों को प्रवेश मिलेगा. अन्य किसी भी व्यक्ति को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. रेलवे पूरी तैयारी के साथ यात्रियों को यात्रा कराने के लिए तैयार है.