प्रयागराज: कोरोना के खतरे को देखते हुए पुलिस मण्डलायुक्त कवीन्द्र प्रताप सिंह ने यूपी-एमपी बार्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपनी ड्यूटी कड़ाई से करने और किसी भी व्यक्ति को बिना जांच किए औऱ बिना उनका पूरा विवरण लिए अंदर प्रवेश न करने देने के निर्देश दिए हैं.
मण्डलायुक्त पहले नगर आयुक्त कार्यालय गये और वहां पर साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, कर्मचारियों की उपस्थिति को देखा. इसके तुरंत बाद मण्डलायुक्त आईसीसीसी में बने इंट्रीग्रेटेड हेल्प लाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. नागरिकों के लिए जारी बेनीफिशियरी सिटी हेल्प लाइन नंबर-1920 के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
जनपद के बॉर्डर का किया निरीक्षण
मण्डलायुक्त बारा तहसील में बने क्वारंटाइन सेंटर और यूपी-एमपी बार्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे. मंडलायुक्त ने कहा कि लोगों की और माल वाहक गाड़ियों की बिना चेकिंग आने-जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने एसडीएम बारा को निर्देशित किया कि यहां पर एक डॉक्टर्स की टीम लगाई जाए, जो कि बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करे.
बिना जांच के सीमा नहीं मिलेगी एंट्री
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले लोगों का एक रजिस्टर तैयार करें, जिसमें इनका पूरा विवरण हो साथ ही 15 दिन का यात्रा डिटेल अंकित किया जाये. इसके साथ ही उन्होंने विशेष तौर पर प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन करने के निर्देश दिए.