प्रयागराजः कोरोना के नये खतरे को देखते हुए 14 जनवरी से प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में पूरी तरह से सतर्कता बरती जायेगी. मेला क्षेत्र में बाहर से आने वालों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव देखने के बाद ही एंट्री दी जायेगी. कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि किस तरह से माघ मेले में कोरोना को लेकर सावधानी बरती जायेगी.
मंत्री ने माघ मेला की तैयारियों का लिया जायजा
जिले के प्रभारी, मंत्री डॉक्टर महेन्द्र सिंह ने माघ मेला की तैयारियों का जायजा लिया. जिसके बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना और उसके नये स्ट्रेन को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है. यही वजह है कि 14 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला में आने वाले श्रद्धालु और साधु-संतों के जानमाल की भी सुरक्षा का खास ध्यान रखने की व्यवस्था की जायेगी.
कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट के बिना एंट्री नहीं
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि कोरोना और उसके नए रूप को लेकर सरकार अपनी तैयारियां करने में जुटी हुई है. इस समय केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीते दिनों जिस तरह से देश में कोरोना पर नियंत्रण किया गया है, उसकी पूरी दुनिया सराहना कर रही है. ऐसे में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भी सरकार ने काफी सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. कोरोना और उसके नये रूप को देखते हुए प्रयागराज के माघ मेले में भी पूरी सावधानी बरती जाएगी. कोरोना संक्रमित कोई भी शख्स किसी भी हालत में मेला क्षेत्र में एंट्री न कर सके, इसको लेकर पूरी तरह से सावधानी बरती जाएगी. माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश से पहले बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट चेक की जाएगी. मेले में सिर्फ उन्हीं लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा, जो अपने साथ कोरोना की आर टी पी सी आर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएंगे. हाल की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने वाले श्रद्धालुओं को मेले में जाने दिया जाएगा. बाहर से आने वाले जिस व्यक्ति के पास कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं होगी, उसे अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. जिसके बाद उस शख्स को जांच करवाकर रिपोर्ट आने तक मेले के बाहर ही इंतज़ार करना होगा.
माघ मेला में कब कौन सा है स्नान
- 28 जनवरी पौष पूर्णिमा स्नान
- 14 जनवरी मकर संक्रांति स्नान
- 11 फरवरी मौनी अमावस्या स्नान
- 16 फरवरी बसंत पंचमी स्नान
- 27 फरवरी माघी पूर्णिमा स्नान
- 11 मार्च महा शिवरात्रि स्नान