प्रयागराज: नेशनल डिफेंस अकादमी प्रवेश परीक्षा 2020 रविवार को सकुशल सम्पन्न हो गई. जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 101 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें करीब 42 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. परीक्षा कक्ष में छात्रों को उचित दूरी का पालन कराते हुए उनके बैठने की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई थी.
खास बातें-
- रविवार को एनडीए की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई.
- प्रयागराज में परीक्षा के लिए बनाए गए थे 101 परीक्षा केंद्र.
- परीक्षा में कुल 42 हजार छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा.
- कोरोना को लेकर परीक्षा केंद्रों पर की गई थी उचित व्यवस्था.
दो पालियों में संपन्न हुई इस परीक्षा के प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में गणित के प्रश्नों को लेकर छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखी. परीक्षा देकर निकले छात्रों का कहना था कि उन्होंने जिस तरह से पढ़ाई की थी, उसी तरह से प्रश्न आए थे. छात्रों की मानें तो गणित के प्रश्न बहुत ही अच्छे थे. वहीं सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में थोड़ी कठिनाई जरूर रही.
प्रयागराज जिले में बनाए गए 101 परीक्षा केंद्रों पर काफी दूर-दूर से छात्र परीक्षा देने आए थे. छात्रों की संख्या को लेकर प्रशासन ने तैयारी पहले से ही कर ली थी. छात्रों के आने जाने के लिए निर्धारित रूट व वाहनों के संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे, ताकि परीक्षा देकर निकलने के बाद छात्रों की भीड़ एक जगह इकट्ठा न होने पाए और छात्र अपने गंतव्य की ओर आसानी से रवाना हो सकें.