प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत कई सवाल छोड़कर गई है. इस मामले में जेल में बंद आनंद गिरि, आद्या तिवारी, संदीप तिवारी को CBI रिमांड मंजूर कर ली गई है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के मामले में इन तीनों लोगों को रिमांड पर लेने की अर्जी सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को स्वीकार कर ली. इन तीनों को 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजा गया है.
महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में सीबीआई को तीनों आरोपियों की सात दिन की रिमांड मिली है. 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक सीबीआई रिमांड पर लेकर तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी. रिमांड मंजूर करने से पहले कोर्ट ने आरोपियों का वीसी के जरिये पक्ष सुना.
सीबीआई ने नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच तीन दिन पहले ही शुरू की है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि मामले की जांच के लिए तीनों आरोपियों से पूछताछ जरूरी है. महंत ने अपनी मौत से पहले कथित सोसाइड नोट में इन तीनों ही आरोपियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं उन्होंने इन तीनों को हीअपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.