प्रयागराज: वर्षों से अपराध की दुनिया में जुड़े और अब कानूनी सजा काट रहे नैनी जेल में कैदी आम लोगों की तरह रोजगार और जीवन जीना चाहते हैं. इसके लिए नैनी जेल ने अनूठी पहल की है. जेल के अंदर ऐसे कैदियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो रोजगार के लिए अपना खुद का व्यवसाय करना चाह रहे हैं. इसके लिए उन्हें जेल में बाकायदा प्रशिक्षण भी दिलवाया जा रहा है. पिछले 10 दिनों से नैनी सेंट्रल जेल में कैदियों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जेल में कैदी करेंगे अपना व्यवसाय
- नैनी जेल में बंद कैदी अब जेल के अंदर ही रोजगार पा सकेंगे.
- जेल प्रशासन कैदियों के लिए यह योजना लेकर आया है.
- मशरूम की खेती के लिए आगे आए 25 कैदियों को प्रशिक्षण दिया गया.
- 10 दिन तक इसका प्रशिक्षण लेकर खेती की बारीकियों को कैदियों ने समझा.
- प्रशिक्षण से कैदी रोजगार तो पाएंगे ही दूसरी ओर वह अपराध की दुनिया से भी दूरी बनायेंगे.
- बैंक के अधिकारियों ने आगे आकर कैदियों को प्रशिक्षण देने के लिए जिम्मा लिया.
- विशेषज्ञों की टीम ने 25 कैदियों को मशरूम की खेती के एक-एक पहलू पर बारीकी से समझाया.
पढ़ें- लखनऊ: योगी सरकार 9 अगस्त को पौधरोपण का बनाएगी विश्व रिकॉर्ड
कैदी अगर स्वत: खेती करना चाहते हैं तो उनके लिए वह किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य माध्यमों से लोन लेकर यह कार्य शुरू कर सकते हैं.
शासन की मंशा के अनुरूप बंदी गृह की यह मंशा रहती है कि यहां पर रह रहे कैदियों को उनको सही रास्ते पर लाने का प्रयास किया जाए. साथ ही साथ उन्हें सामान्य जीवन जीने के लिए उनकी दशा में सुधार लाया जाए. इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम यहां पर चलाए जाते हैं.
-बी आर वर्मा, डी आई जी जेल, प्रयागराज परिक्षेत्र