प्रयागराजः जिले में शराब कांड के बाद से जहरीली अवैध शराब बनाने तथा बेचने वाले विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत नैनी थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने नशीली शराब के खिलाफ क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए मुखबीर की सटीक सूचना पर शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. अरैल में कच्ची और नशीली अवैध शराब बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी.
नैनी पुलिस ने देर न करते हुए देर शाम घेराबंदी करके अरैल क्षेत्र में दबिश दी. मौके पर नशीली शराब बनाते हुए पाया गया. साथ ही मौके से कुल लगभग 8 क्विंटल लहन और शराब बनाने की लगभग 10 भट्ठियां नष्ट की गईं. साथ ही तीन व्यक्तियों को 45 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
नशीली शराब बनाते समय गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में नैनी का चन्दन निषाद, अजीत निषाद, चक रघुनाथ का रामजी पटेल शामिल हैं. इस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह के अनुसार यह तीनों युवक अवैध कच्ची शराब बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के ठेकों पर सप्लाई किया करते थे. काफी दिनों से जगह बदल कर नशीली शराब बनाया करते थे.
उन्होंने कहा कि आज तीनों को पुलिस ने मौके से बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उन लोगों की तलाश है, जहां पर यह नशीली शराब सप्लाई किया करते थे. फिलहाल तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है. पुलिस अधिकारी इसी एक बड़ी सफलता मान रहे हैं.