प्रयागराज: महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को पूरा देश उनको अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है. इस मौके पर माघ मेले में त्रिवेणी बांध स्थित प्रशासनिक सांस्कृतिक पंडाल में शहादत दिवस के मौके पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें आए हुए कलाकारों ने गीत और संगीत के माध्यम से बापू के जीवन को याद किया. कार्यक्रम के दौरान बापू के लोकप्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम का भजन प्रस्तुत किया गया.
गुरुवार को महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बापू की भजनावली सूर कबीर तुलसी के भजन के साथ भारत एक खोज पुस्तक के तीसरे अंक से जुड़ी नाटिका का मंचन किया गया है. इसके माध्यम से सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करने के बारे में बताया गया.
-उत्पला सिरजन, आयोजक सदस्य