प्रयागराज: नगर निगम के घूसखोर निरीक्षक को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोर निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया. घूसखोर निरीक्षक को जिस वक्त टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगी तो निगम के दूसरे कर्मचारी उसका विरोध करने लगे. निगमकर्मी को ले जाने के दौरान ये हंगामा जोनल ऑफिस से लेकर सड़क तक पहुंच गया. आसपास के लोगों की भी भीड़ जुट गई. विरोध बढ़ता देखकर एंटी करप्शन टीम के अफसरों ने अपना आईकार्ड दिखाया और परिचय बताया. इसके बाद ही टीम निगमकर्मी को अपने साथ ले जाने में कामयाब हुई.
खुल्दाबाद नगर निगम जोन के ऑफिस में सोमवार को एंटी करप्शन की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एरिया इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए. नगर निगम के खुल्दाबाद जोनल ऑफिस में घूसखोर एरिया इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर टीम पुलिस स्टेशन जाने लगी. इस दौरान नगर निगम के जोनल ऑफिस के दूसरे कर्मचारी वहां आ गए और एंटी करप्शन की टीम की कार्रवाई का विरोध करने लगे. इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी एंटी करप्शन की टीम से हाथापाई करके अपने साथी को छुड़ाने का प्रयास करने लगे.
यह नोकझोक जोनल ऑफिस के बाहर सड़क तक पहुंच गई. यही नहीं आसपास के लोग भी जुट गए और वो भी निगम कर्मियों का समर्थन करने लगे. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम के अफसरों ने अपना आईकार्ड दिखाया और फिर लोग शांत हुए. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम घूसखोर इंस्पेक्टर को खुल्दाबाद थाने ले गई. यहां घूसखोर कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Deputy Chief Engineer Bail Rejected : रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर की जमानत अर्जी खारिज, रिश्वत लेने का है आरोप