ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास के बाद साला भी ED की कस्टडी रिमांड पर - Sharjeel Raza on ED custody remand

ईडी ने मुख्तार के साले शरजील रजा को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के साले को 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

Etv Bharat
7 दिन की रिमांड पर मुख्तार अंसारी का साला,
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 7:30 PM IST

प्रयागराज: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बाद अब उसके परिवार वालों पर भी ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. जहां शनिवार को ईडी ने माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के बाद 7 दिन की रिमांड पर लिया था. वहीं ईडी ने मुख्तार के साले (Mukhtar Ansari brother in law) शरजील रजा को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए शरजील को भी 7 दिनों की रिमांड पर ईडी की कस्टडी में दे दिया है. अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering case) से जुड़े मामले में मामा-भांजे को आमने सामने बैठाकर उनसे पूछताछ कर सकती है.

प्रवर्तन निदेशालय ने माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के बाद अब उसके साले शरजील रजा ( Sharjeel Raza on ED custody remand) को 7 दिन की कस्टडी रिमांड पर ले लिया है. सोमवार को ईडी की टीम ने गाजीपुर की जिला जेल से बाहर निकलते ही शरजील रजा को हिरासत में ले लिया था. जहां से ईडी की टीम उसे लेकर प्रयागराज स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची. दोपहर तक शरजील से पूछताछ करने के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस के सिलसिले में उसके साले से पूछताछ के लिए उसे ईडी अपने दफ्तर लाई थी. जहां पर हिरासत में हुई पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे सीधे कोर्ट में पेश किया गया. यहां मजिस्ट्रेट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी गई. लेकिन कोर्ट ने 7 दिन का रिमांड मंजूर करते हुए 15 नवंबर की दोपहर 2 बजे तक ईडी की कस्टडी रिमांड में दे दिया है. इस दौरान शरजील के वकीलों ने उसकी बीमार होने की बात बताते हुए उसे उचित मेडिकल सुविधा देने की मांग की. जिस पर कोर्ट ने इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है.

इससे पहले शनिवार को ईडी ने माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को भी 7 दिन की रिमांड पर लिया है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में कुछ सुराग तो मिला है लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. लेकिन भांजे अब्बास और मामा शरजील रजा को एक साथ बैठाकर पूछताछ करके ईडी इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारी हासिल कर सकती है. इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस के सुराग तलाशने के लिए ईडी दोनों को लेकर कई दूसरे स्थानों पर भी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: रिहा होते ही जेल के गेट से मुख्तार के साले को उठा ले गई ईडी

प्रयागराज: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बाद अब उसके परिवार वालों पर भी ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. जहां शनिवार को ईडी ने माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के बाद 7 दिन की रिमांड पर लिया था. वहीं ईडी ने मुख्तार के साले (Mukhtar Ansari brother in law) शरजील रजा को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए शरजील को भी 7 दिनों की रिमांड पर ईडी की कस्टडी में दे दिया है. अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering case) से जुड़े मामले में मामा-भांजे को आमने सामने बैठाकर उनसे पूछताछ कर सकती है.

प्रवर्तन निदेशालय ने माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के बाद अब उसके साले शरजील रजा ( Sharjeel Raza on ED custody remand) को 7 दिन की कस्टडी रिमांड पर ले लिया है. सोमवार को ईडी की टीम ने गाजीपुर की जिला जेल से बाहर निकलते ही शरजील रजा को हिरासत में ले लिया था. जहां से ईडी की टीम उसे लेकर प्रयागराज स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची. दोपहर तक शरजील से पूछताछ करने के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस के सिलसिले में उसके साले से पूछताछ के लिए उसे ईडी अपने दफ्तर लाई थी. जहां पर हिरासत में हुई पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे सीधे कोर्ट में पेश किया गया. यहां मजिस्ट्रेट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी गई. लेकिन कोर्ट ने 7 दिन का रिमांड मंजूर करते हुए 15 नवंबर की दोपहर 2 बजे तक ईडी की कस्टडी रिमांड में दे दिया है. इस दौरान शरजील के वकीलों ने उसकी बीमार होने की बात बताते हुए उसे उचित मेडिकल सुविधा देने की मांग की. जिस पर कोर्ट ने इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है.

इससे पहले शनिवार को ईडी ने माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को भी 7 दिन की रिमांड पर लिया है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में कुछ सुराग तो मिला है लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. लेकिन भांजे अब्बास और मामा शरजील रजा को एक साथ बैठाकर पूछताछ करके ईडी इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारी हासिल कर सकती है. इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस के सुराग तलाशने के लिए ईडी दोनों को लेकर कई दूसरे स्थानों पर भी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: रिहा होते ही जेल के गेट से मुख्तार के साले को उठा ले गई ईडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.