प्रयागराज: जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंति के अवसर पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने नैनी स्थित एडीए कॉलोनी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने जगह-जगह सड़कों पर फैली पॉलीथिन को उठाकर साफ किया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि लोग संकल्प लें कि आज के बाद वह पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करेंगे. साथ ही दुकानों में इस्तेमाल की जाने वाली पॉलीथिन भी उपयोग में नहीं लाएंगे.
सड़कों से पॉलीथिन उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश
इस कार्यक्रम में रीता बहुगुणा जोशी के साथ-साथ एडीए कॉलोनी के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का संदेश भी दिया. कार्यक्रम के दौरान रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हम गांधी जी के आदर्शों सत्य, अहिंसा और स्वच्छता की राह पर चलेंगे और वन टाइम पॉलीथिन यूज को समाप्त करेंगे. प्रयागराज से इसका आगाज हुआ है और हम दो किलोमीटर पैदल चल कर प्रभातफेरी भी करेंगे.