ETV Bharat / state

माघ मेले में अनशन पर बैठे मौनी बाबा, सरकार पर लगाए ये आरोप - माघ मेले में मौनी बाबा

प्रयागराज में लगे माघ मेले में मौनी बाबा की नाराजगी देखने को मिल रही है. माघ मेले में पार्याप्त जमीन नहीं मिलने पर मौनी बाबा अनशन पर बैठ गये हैं.

prayagraj
अनशन पर मौनी बाबा
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:48 PM IST

प्रयागराजः संगम तट पर आस्था का सबसे बड़े माघ मेला लग चुका है. हजारों की संख्या में कल्पवासी और संत-महात्मा आए हुए हैं. लेकिन इनमें से शिवयोगी मौनी बाबा श्रद्धालुओं के बीच खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. मौनी बाबा माघ मेला में लगातार 30 सालों से महायज्ञ करते आ रहे हैं. उन्होंने मेला प्राधिकरण पर आरोप लगाया है कि इस बार उनको जानबूझकर के पर्याप्त जमीन नहीं दी गई है. जिसकी वजह से वह महायज्ञ नहीं कर पा रहे हैं. इसी कारण मौनी बाबा अनशन पर बैठ गए हैं.

माघ मेले में अनशन पर बैठे मौनी बाबा

मौनी बाबा की नाराजगी
आस्था की नगरी माघ मेला में शिवयोगी मौनी बाबा पिछले 30 सालों से हर माघ मेला और कुंभ मेले में अपने शिविर में महायज्ञ करते आ रहे हैं. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए मौनी बाबा ने अब तक चार करोड़ 28 लाख दीपक भी जला चुके हैं. मौनी बाबा ने पर्याप्त जमीन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. महायज्ञ न होने की वजह से कहा है कि अगर इस बार महायज्ञ नहीं होगा, तो देश और प्रदेश की मौजूदा सरकार को दुष्परिणाम से भी गुजरना पड़ सकता है.

prayagraj
मौनी बाबा ने मेला प्रशासन पर लगाए आरोप

माघ मेला प्राधिकरण पर लगाए आरोप
मौनी बाबा ने मेला प्राधिकरण पर भी आरोप लगाया है. मौनी बाबा ने कहा कि इस बार उनको जानबूझकर पर्याप्त जमीन नहीं दी गई है. जिसकी वजह से वह महायज्ञ नहीं कर पा रहे हैं. कई सालों में उनको लगातार मेला क्षेत्र में जमीन दी जाती थी. लेकिन इस बार उनको आश्वासन देने के बाद भी पर्याप्त जमीन नहीं दी गई. महायज्ञ हर साल की तरह इस साल भी होना जरूरी है. इस बार खास कोरोन महामारी के खात्मे के लिए किया जाना था. मौनी बाबा ने कहा कि अब तक जिन मुद्दों पर उन्होंने महायज्ञ किया है, उन सभी मुद्दों के परिणाम सकारात्मक साबित हुए हैं.

prayagraj
अनशन पर बैठे मौनी बाबा

प्रयागराजः संगम तट पर आस्था का सबसे बड़े माघ मेला लग चुका है. हजारों की संख्या में कल्पवासी और संत-महात्मा आए हुए हैं. लेकिन इनमें से शिवयोगी मौनी बाबा श्रद्धालुओं के बीच खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. मौनी बाबा माघ मेला में लगातार 30 सालों से महायज्ञ करते आ रहे हैं. उन्होंने मेला प्राधिकरण पर आरोप लगाया है कि इस बार उनको जानबूझकर के पर्याप्त जमीन नहीं दी गई है. जिसकी वजह से वह महायज्ञ नहीं कर पा रहे हैं. इसी कारण मौनी बाबा अनशन पर बैठ गए हैं.

माघ मेले में अनशन पर बैठे मौनी बाबा

मौनी बाबा की नाराजगी
आस्था की नगरी माघ मेला में शिवयोगी मौनी बाबा पिछले 30 सालों से हर माघ मेला और कुंभ मेले में अपने शिविर में महायज्ञ करते आ रहे हैं. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए मौनी बाबा ने अब तक चार करोड़ 28 लाख दीपक भी जला चुके हैं. मौनी बाबा ने पर्याप्त जमीन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. महायज्ञ न होने की वजह से कहा है कि अगर इस बार महायज्ञ नहीं होगा, तो देश और प्रदेश की मौजूदा सरकार को दुष्परिणाम से भी गुजरना पड़ सकता है.

prayagraj
मौनी बाबा ने मेला प्रशासन पर लगाए आरोप

माघ मेला प्राधिकरण पर लगाए आरोप
मौनी बाबा ने मेला प्राधिकरण पर भी आरोप लगाया है. मौनी बाबा ने कहा कि इस बार उनको जानबूझकर पर्याप्त जमीन नहीं दी गई है. जिसकी वजह से वह महायज्ञ नहीं कर पा रहे हैं. कई सालों में उनको लगातार मेला क्षेत्र में जमीन दी जाती थी. लेकिन इस बार उनको आश्वासन देने के बाद भी पर्याप्त जमीन नहीं दी गई. महायज्ञ हर साल की तरह इस साल भी होना जरूरी है. इस बार खास कोरोन महामारी के खात्मे के लिए किया जाना था. मौनी बाबा ने कहा कि अब तक जिन मुद्दों पर उन्होंने महायज्ञ किया है, उन सभी मुद्दों के परिणाम सकारात्मक साबित हुए हैं.

prayagraj
अनशन पर बैठे मौनी बाबा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.