ETV Bharat / state

एमएनएनआईटी दीक्षांत समारोहः लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विद्यार्थियों को दी डिग्रियां और मेडल - आर्य मित्तल

मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज के दीक्षांत समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे. उन्होंने संस्थान के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:09 PM IST

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले.

प्रयागराज: मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को दीक्षांत समारोह मनाया गया. संस्थान के 19वें दीक्षांत समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने संस्थान से गोल्ड मेडल और डिग्री लेने वाले छात्रों को देश का भविष्य बताया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एमएनएनआईटी से डिग्री हासिल करने वाले छात्र देश के भविष्य हैं. 21वीं सदी में भारत को विश्व गुरु बनाने में इन्हीं छात्रों का अहम योगदान रहेगा. इंजीनियरिंग के छात्र नए तकनीकों की मदद से अपनी प्रतिभा के जरिए देश को दुनिया में नंबर वन बनाने का काम करेंगे.



मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने टॉपर्स को मेडल देने के साथ ही मेधावियों को डिग्रियां भी प्रदान की. संस्थान के 19वें दीक्षांत समारोह में कुल 1603 छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई. जिसमें 919 बीटेक, 436 एमटेक, 99 एमसीए, 45 एमबीए, 22 एमएससी के साथ ही 82 छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की गयी. इस समारोह में 59 विदेशी छात्रों के अलावा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के माध्यम से प्रवेश लेने वाले 6 विदेशी छात्रों को भी डिग्री प्रदान की गई. इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर के 33 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया गया. जबकि स्नातक के 16 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए गए.

वहीं, कार्यक्रम में 4 गोल्ड मेडल पाने वाले होनहार छात्र आर्य मित्तल ने कहा कि उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है. उनके माता पिता ने जिस तरह से कड़ी मेहनत करके पढ़ने के लिए भेजा था. उसी परिणाम से उन्हें उसी मेहनत का फल मिला है. छात्र का कहना है कि उनकी इस सफलता से उनसे ज्यादा खुशी उनके माता पिता को हुई है. जिस मेहनत और लगन से उन्होंने पढ़ाई की है. आज उसी की वजह से संस्थान में 4 गोल्ड मेडल मिला है. छात्र ने कहा कि उन्होंने रुचि और मेहनत के साथ पढ़ाई की. साथ ही क्या पढ़ना जरूरी है, किस पुस्तक के अंदर से कितना पाठ पढ़ना जरूरी है. उसी हिसाब से तैयारी करने से सफलता जरूर मिलती है. इसके साथ ही छात्र ने कहा कि वह आगे चलकर विज्ञान की नई तकनीकों का इस्तेमाल कर कुछ नया करना चाहते हैं. जिससे न सिर्फ उनका नाम रोशन हो बल्कि संस्थान और देश का भी नाम पूरी दुनिया में रोशन हो सके.

यह भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन हुई 50 हजार की इनामी

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले.

प्रयागराज: मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को दीक्षांत समारोह मनाया गया. संस्थान के 19वें दीक्षांत समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने संस्थान से गोल्ड मेडल और डिग्री लेने वाले छात्रों को देश का भविष्य बताया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एमएनएनआईटी से डिग्री हासिल करने वाले छात्र देश के भविष्य हैं. 21वीं सदी में भारत को विश्व गुरु बनाने में इन्हीं छात्रों का अहम योगदान रहेगा. इंजीनियरिंग के छात्र नए तकनीकों की मदद से अपनी प्रतिभा के जरिए देश को दुनिया में नंबर वन बनाने का काम करेंगे.



मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने टॉपर्स को मेडल देने के साथ ही मेधावियों को डिग्रियां भी प्रदान की. संस्थान के 19वें दीक्षांत समारोह में कुल 1603 छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई. जिसमें 919 बीटेक, 436 एमटेक, 99 एमसीए, 45 एमबीए, 22 एमएससी के साथ ही 82 छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की गयी. इस समारोह में 59 विदेशी छात्रों के अलावा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के माध्यम से प्रवेश लेने वाले 6 विदेशी छात्रों को भी डिग्री प्रदान की गई. इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर के 33 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया गया. जबकि स्नातक के 16 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए गए.

वहीं, कार्यक्रम में 4 गोल्ड मेडल पाने वाले होनहार छात्र आर्य मित्तल ने कहा कि उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है. उनके माता पिता ने जिस तरह से कड़ी मेहनत करके पढ़ने के लिए भेजा था. उसी परिणाम से उन्हें उसी मेहनत का फल मिला है. छात्र का कहना है कि उनकी इस सफलता से उनसे ज्यादा खुशी उनके माता पिता को हुई है. जिस मेहनत और लगन से उन्होंने पढ़ाई की है. आज उसी की वजह से संस्थान में 4 गोल्ड मेडल मिला है. छात्र ने कहा कि उन्होंने रुचि और मेहनत के साथ पढ़ाई की. साथ ही क्या पढ़ना जरूरी है, किस पुस्तक के अंदर से कितना पाठ पढ़ना जरूरी है. उसी हिसाब से तैयारी करने से सफलता जरूर मिलती है. इसके साथ ही छात्र ने कहा कि वह आगे चलकर विज्ञान की नई तकनीकों का इस्तेमाल कर कुछ नया करना चाहते हैं. जिससे न सिर्फ उनका नाम रोशन हो बल्कि संस्थान और देश का भी नाम पूरी दुनिया में रोशन हो सके.

यह भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन हुई 50 हजार की इनामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.