प्रयागराज : जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार को भी जिले में 1000 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को जहां जिले में 1084 संक्रमित मिले थे, वहीं बुधवार को 1076 संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले में एक दिन में छह लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को संक्रमितों के मिलने की संख्या में 8 की कमी आयी है. लेकिन लगातार दूसरे दिन जिले में हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने से लोगों में दहशत फैल रही है.
एक दिन में 6 लोगों की हुई मौत
संगम नगरी में अप्रैल महीने में सिर्फ कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में ही तेजी से इजाफा नहीं हो रहा है. एक तरफ जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं तेजी से कोरोना की वजह से लगातार मरीजों की मौत भी हो रही है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि मंगलवार को कोरोना से तीन मौत हुई थी. जिले के एसआरएन कोविड एल 3 हॉस्पिटल में भर्ती गंभीर मरीजों की संख्या भी बढ़कर 215 तक पहुंच गयी है. जबकि टीबी सप्रू बेली कोविड एल 2 हॉस्पिटल में 99 मरीज भर्ती हो चुके हैं. इसके साथ ही यूनाइटेड मेडिसिटी एल 2 हॉस्पिटल में 39 मरीज इलाज के लिए भर्ती करवाये गए हैं. दूसरी तरफ कोविड एल 3 हॉस्पिटल से 24 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गए हैं, जबकि 80 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है.
बुधवार को कम केंद्रों पर हुआ टीकाकरण
बुधवार को जिले में 34 स्थानों पर 9511 लोगों को कोविड वैक्सीन लगायी गयी, जिसमें सरकारी केंद्रों पर 7713 लोगों का टीकाकरण हुआ है. इसके अलावा 568 लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल में टीका लगाया गया है. वहीं 1230 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगायी गयी है. इससे पहले अभी तक जिले में 97 स्थानों पर टीकाकरण किया जाता था, लेकिन बुधवार को सिर्फ 34 स्थानों पर ही कोविड वैक्सीन लगायी गयी है.
इसे भी पढ़ें - प्रदेश में पंचायत चुनाव टालने की मांग हाईकोर्ट से खारिज