ETV Bharat / state

यहां पढ़ें क्या कहता है आपके शरीर पर मौजूद तिल - शरीर पर मौजूद तिल

इंसान के शरीर पर मौजूद तिल कई राज़ अपने अंदर छिपाये रहता है. हर किसी की इच्छा होती है कि वह भी अपने शरीर पर मौजूद तिलों के महत्व के बारे में जाने. आज हम आपको बताएंगे शरीर के किस हिस्से पर तिल होने से उसका क्या फल होता है.

शरीर पर मौजूद तिल
शरीर पर मौजूद तिल
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:00 AM IST

प्रयागराज : भारतीय ज्योतिष शास्त्रों में शरीर पर मौजूद चिन्हों के आधार पर व्यक्ति के भविष्य का विश्लेषण किया जाता है. शरीर पर मौजूद तिल हमारे भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ दर्शाते हैं. इंसान के शरीर पर पाए जाने वाले तिलों के ज्योतिषीय फल जानने की जिज्ञासा हर व्यक्ति में रहती है. आइए जानते हैं ज्योतिषी राजेन्द्र गुप्ता से शरीर पर तिलों के महत्व के बारे में.



महिलाओं के शरीर पर तिल के महत्व

ज्योतिषी राजेन्द्र गुप्ता के अनुसार महिला के मस्तक पर बाईं तरफ तिल हो तो वह किसी राजा की रानी बनती है. वर्तमान में तो कोई राजा रानी नहीं हैं लेकिन उसे हम अमीरी से जोडक़र देख सकते हैं. यूं कहा जा सकता है कि जिस महिला के मस्तक के बाईं तरफ तिल होता है तो धन-दौलत उसके चारों तरफ बिखरी रहती है. उसे हर वो सुख मिलता है, जिसकी उसे आशा भी नहीं होती है. उसका पति उसे बहुत प्यार करता है.

इन महिलाओं को मिलता है प्रेमी या पति से विशेष प्यार


स्त्री के दोनों स्तनों पर तिल उसे कामुक बनाता है. उसे प्रेमी या पति से विशेष प्यार मिलता है. ऐसे ही महिला की बाईं जांघ पर तिल हो तो उसे नौकर-चाकर का सुख मिलता है. दायीं जांघ पर तिल उसे पति की प्राणप्रिया बनाता है. पांव पर तिल हो तो विदेश यात्रा का योग रहता है. कान पर तिल हो तो आभूषण पहनने का सुख मिलता है. मस्तक पर तिल हो तो हर जगह इज्जत मिलती है.

शरीर के इस अंग पर तिल होता है हानिकारक

महिलाओं के शरीर के तीन ऐसे अंग हैं, जिन पर तिल होना उनके लिए हानिकारक माना जाता है. जिस महिला की नाक पर तिल होता है, वह सौंदर्य की अनुपम मूर्ति नजर आती है. लेकिन, उसमें चूर-चूर कर घमंड और अहम भरा होता है. जिसके चलते हर शख्स के साथ उनकी अनबन रहती है. इनके विचार उन्हीं लोगों के साथ मिलते हैं जो उनकी जी-हुजूरी करते हैं.

यहां तिल होने पर महिलाएं नहीं भोग पातीं सुख


जिन महिलाओं के कमर और हिप्स के जोड़ पर तिल होता है, वह महिलाएं ताउम्र अवसाद का शिकार रहती हैं. उनके दिमाग में हर घड़ी अपना अतीत घूमता रहता है, जिसके चलते वे न तो पीहर में और न ही ससुराल में सुख भोग पाती हैं. वहीं गाल पर बांई तरफ तिल हो तो ऐशो-आराम का सुख मिलता है. उसे धैर्यवान और स्वयं को प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है. जिन महिलाओं के गुप्तांगों के ऊपर तिल होता है वह हमेशा शारीरिक सुख को लालायित रहती हैं. ऐसी महिलाएं एक से अधिक पुरुषों से यौन संबंध बनाती हैं. जिन महिलाओं के इस स्थान पर तिल पाया जाता है, वह कभी भी एक पुरुष से सन्तुष्ट नहीं हो पाती हैं.

पुरुष के शरीर पर मौजूद तिल

अब बात करते हैं पुरुषों के शरीर पर मौजूद तिल के बारे में. ज्योतिषी राजेन्द्र गुप्ता कहते हैं कि जिस पुरुष की आंख पर तिल होता है तो वह नायक अर्थात वह नेतृत्वकर्ता होता है. गाल पर तिल हो तो उसे स्त्री का सुख मिलता है. सिर, मस्तक पर तिल होता है तो वह हर जगह इज्जत पाता है. मुख पर तिल होता है तो उसे बहुत दौलत मिलती है. नीचे के होंठ पर तिल हो तो वह व्यक्ति कंजूस होता है. ऊपर के होंठ पर तिल हो तो धन पाता है तथा चारों तरफ इज्जत मिलती है. कान पर तिल हो तो वह खूब पैसे वाला होता है. गर्दन पर तिल हो तो उस व्यक्ति की उम्र लंबी होती है तथा उसे आराम-सुख मिलता है.

पुरुष के शरीर में यहां पर तिल होने से मिलती है अच्छी स्त्री


जिस पुरुष के दाहिने कंधे पर तिल हो तो वह व्यक्ति कलाकार होता है. क्षेत्र कोई-सा भी हो सकता. छाती के दाहिनी तरफ तिल हो तो अच्छी स्त्री मिलती है. हाथ के पंजे पर तिल हो तो वह व्यक्ति दिलदार और दयालु रहता है. पांव पर तिल हो तो उस व्यक्ति के विदेश यात्रा का योग बनता है. जिस पुरुष के गुप्तांग पर तिल हो वह एक से अधिक स्त्रियों से यौन संबंध बनाता है. ऐसे पुरुष अय्याश प्रवृत्ति के भी होते हैं.


इसे भी पढ़ें - परीक्षा में मिलेगी सफलता, ज्योतिष के अनुसार करें ये उपाय

प्रयागराज : भारतीय ज्योतिष शास्त्रों में शरीर पर मौजूद चिन्हों के आधार पर व्यक्ति के भविष्य का विश्लेषण किया जाता है. शरीर पर मौजूद तिल हमारे भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ दर्शाते हैं. इंसान के शरीर पर पाए जाने वाले तिलों के ज्योतिषीय फल जानने की जिज्ञासा हर व्यक्ति में रहती है. आइए जानते हैं ज्योतिषी राजेन्द्र गुप्ता से शरीर पर तिलों के महत्व के बारे में.



महिलाओं के शरीर पर तिल के महत्व

ज्योतिषी राजेन्द्र गुप्ता के अनुसार महिला के मस्तक पर बाईं तरफ तिल हो तो वह किसी राजा की रानी बनती है. वर्तमान में तो कोई राजा रानी नहीं हैं लेकिन उसे हम अमीरी से जोडक़र देख सकते हैं. यूं कहा जा सकता है कि जिस महिला के मस्तक के बाईं तरफ तिल होता है तो धन-दौलत उसके चारों तरफ बिखरी रहती है. उसे हर वो सुख मिलता है, जिसकी उसे आशा भी नहीं होती है. उसका पति उसे बहुत प्यार करता है.

इन महिलाओं को मिलता है प्रेमी या पति से विशेष प्यार


स्त्री के दोनों स्तनों पर तिल उसे कामुक बनाता है. उसे प्रेमी या पति से विशेष प्यार मिलता है. ऐसे ही महिला की बाईं जांघ पर तिल हो तो उसे नौकर-चाकर का सुख मिलता है. दायीं जांघ पर तिल उसे पति की प्राणप्रिया बनाता है. पांव पर तिल हो तो विदेश यात्रा का योग रहता है. कान पर तिल हो तो आभूषण पहनने का सुख मिलता है. मस्तक पर तिल हो तो हर जगह इज्जत मिलती है.

शरीर के इस अंग पर तिल होता है हानिकारक

महिलाओं के शरीर के तीन ऐसे अंग हैं, जिन पर तिल होना उनके लिए हानिकारक माना जाता है. जिस महिला की नाक पर तिल होता है, वह सौंदर्य की अनुपम मूर्ति नजर आती है. लेकिन, उसमें चूर-चूर कर घमंड और अहम भरा होता है. जिसके चलते हर शख्स के साथ उनकी अनबन रहती है. इनके विचार उन्हीं लोगों के साथ मिलते हैं जो उनकी जी-हुजूरी करते हैं.

यहां तिल होने पर महिलाएं नहीं भोग पातीं सुख


जिन महिलाओं के कमर और हिप्स के जोड़ पर तिल होता है, वह महिलाएं ताउम्र अवसाद का शिकार रहती हैं. उनके दिमाग में हर घड़ी अपना अतीत घूमता रहता है, जिसके चलते वे न तो पीहर में और न ही ससुराल में सुख भोग पाती हैं. वहीं गाल पर बांई तरफ तिल हो तो ऐशो-आराम का सुख मिलता है. उसे धैर्यवान और स्वयं को प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है. जिन महिलाओं के गुप्तांगों के ऊपर तिल होता है वह हमेशा शारीरिक सुख को लालायित रहती हैं. ऐसी महिलाएं एक से अधिक पुरुषों से यौन संबंध बनाती हैं. जिन महिलाओं के इस स्थान पर तिल पाया जाता है, वह कभी भी एक पुरुष से सन्तुष्ट नहीं हो पाती हैं.

पुरुष के शरीर पर मौजूद तिल

अब बात करते हैं पुरुषों के शरीर पर मौजूद तिल के बारे में. ज्योतिषी राजेन्द्र गुप्ता कहते हैं कि जिस पुरुष की आंख पर तिल होता है तो वह नायक अर्थात वह नेतृत्वकर्ता होता है. गाल पर तिल हो तो उसे स्त्री का सुख मिलता है. सिर, मस्तक पर तिल होता है तो वह हर जगह इज्जत पाता है. मुख पर तिल होता है तो उसे बहुत दौलत मिलती है. नीचे के होंठ पर तिल हो तो वह व्यक्ति कंजूस होता है. ऊपर के होंठ पर तिल हो तो धन पाता है तथा चारों तरफ इज्जत मिलती है. कान पर तिल हो तो वह खूब पैसे वाला होता है. गर्दन पर तिल हो तो उस व्यक्ति की उम्र लंबी होती है तथा उसे आराम-सुख मिलता है.

पुरुष के शरीर में यहां पर तिल होने से मिलती है अच्छी स्त्री


जिस पुरुष के दाहिने कंधे पर तिल हो तो वह व्यक्ति कलाकार होता है. क्षेत्र कोई-सा भी हो सकता. छाती के दाहिनी तरफ तिल हो तो अच्छी स्त्री मिलती है. हाथ के पंजे पर तिल हो तो वह व्यक्ति दिलदार और दयालु रहता है. पांव पर तिल हो तो उस व्यक्ति के विदेश यात्रा का योग बनता है. जिस पुरुष के गुप्तांग पर तिल हो वह एक से अधिक स्त्रियों से यौन संबंध बनाता है. ऐसे पुरुष अय्याश प्रवृत्ति के भी होते हैं.


इसे भी पढ़ें - परीक्षा में मिलेगी सफलता, ज्योतिष के अनुसार करें ये उपाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.