प्रयागराज : माघ मेले में पहुंचे 'आधुनिक गांधी' कर्नाटक से 2 हजार किमी की यात्रा कर अयोध्या जा रहे हैं. वह प्रयागराज में माघ मेले में महात्मा गांधी की वेशभूषा में नजर आए. इससे लोगों की निगाहें उन पर जाकर ठहर गईं. मुत्तना तिरलापुरा गांधी को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने अपनी इस पैदल यात्रा के पीछे का मकसद राष्ट्र पिता के विचारों को लोगों तक पहुंचाना बताया है. प्रयागराज से वह अयोध्या के लिए निकल पड़े.
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार है. 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में देश के कोने-कोने से राम भक्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कर्नाटक में 'आधुनिक गांधी' के नाम से मशहूर रामभक्त मुत्तना तिरलापुरा पैदल ही दो किमी का सफर तय कर अयोध्या के लिए निकल पड़े. कर्नाटक से अयोध्या के लिए उन्होंने 9 दिसंबर 2023 को यात्रा की शुरुआत की. रविवार को उन्होंने प्रयागराज के संगम तट पर महत्मा गांधी की वेशभूषा में लोगों को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की अपील की.
'आधुनिक गांधी' मुत्तना तिरलापुर ने बताया कि भगवान राम भी सत्य के राह पर चलने की सीख देते थे. महात्मा गांधी भी भगवान राम के भक्त थे, वह राम नाम का जाप करते थे. अंतिम सांस लेते समय भी उन्होंने राम की आवाज लगाई थी. भगवान राम की तरह महात्मा गांधी भी उनके आदर्श हैं, इसलिए वह महात्मा गांधी की वेषभूषा में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए लोगों को जागरूक करने निकले हैं. रविवार को प्रयागराज के माघ मेले में पहुंचे आधुनिक गांधी ने संगम क्षेत्र का भ्रमण किया और अयोध्या के लिए रवाना हो गए. मंगलवार को आधुनिक गांधी अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या में भी वह लोगों को भगवान राम के रास्ते पर चलने के लिए गांधीवादी तरीके से प्रेरित करेंगे.
यह भी पढ़ें : Movie 695; टीवी के "राम" ला रहे रामजन्म भूमि की संघर्ष गाथा, प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगी रिलीज