ETV Bharat / state

राहुल गांधी को है भूलने की बीमारी : मुख्तार अब्बास नकवीं

भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी(Minority Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा किया. प्रयाराज दौरे के समय अल्पसंख्यक मंंत्री ने विपक्षी दलों एवं कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने विपक्षी दलों पर पीएम मोदी को बदनाम करने का आरोप लगाया.

अल्पसंख्यक मंंत्री ने राहुल गांधी पर किया कमेंट
अल्पसंख्यक मंंत्री ने राहुल गांधी पर किया कमेंट
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 12:16 AM IST

प्रयागराज : भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी(Minority Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा किया. मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने प्रयागराज दौरे के समय अपने अपने पैतृक गांव प्रतापपुर भदारी का भी भ्रमण किया. पैतृक गांव पहुंचकर अल्पससंख्यक मंत्री ने अपने पूर्वजों की मजार पर माथा टेका. साथ ही उन्होंने लोगों को हजरत इमाम के प्रेम व मानवीय मूल्यों का पाठ पढ़ाया.

इस दौरान मंत्री ने लोगों से मोहर्रम को कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाने की अपील की. मंत्री ने कहा, कि आज पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप है. ऐसे में महौल में लोग मुहर्रम को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर मनाएं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भूलने की बीमारी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि राहुल गांधी की यह समस्या यह है कि वह सुबह जो सुनते हैं उसे शाम को भूल जाते हैं.

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर भी मंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, कि हम ट्विटर के साथ ना पहले थे और न ही अब हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी को इस बारे में सोचना चाहिए, कि जब बीजेपी नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होते थे तो ये लोग क्या प्रतिक्रिया देते थे. बीजीपी नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर राहुल गांधी और कांग्रेस का कुनबा प्रवक्ता की तरह खड़ा हो जाता था. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने कहा, कि पीएम मोदी को बदनाम करने की विपक्ष की सनक है.

यह सनक लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश तक पहुंच गई है. मानसून सत्र के दौरान संसद में हुए हंगामें पर भी मंत्री नकवीं ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, कि संसद में पीएम मोदी से लड़ते-लड़ते विपक्षी मार्शल से भिड़ गए. संसद में जिस तरह की तोड़फोड़, हाथापाई और हिंसा हुई वह लोकतंत्रिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली है. सबसे शर्मनाक बात यह है, कि संसद में अमर्यादित आचरण करने वाले बाहर निकल कर खुद को क्रांतिकारी साबित करने में लगे थे.

अल्पसंख्यक मंत्री(Minority Minister) ने कहा, कि जिन लोगों ने ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ कड़े प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए. संसद में ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ अगर प्रावधान नहीं होंगे, तो जरुरत पड़ने पर कठोर प्रावधान बनाए जाएंगे. ताकि कोई भी लोकतंत्र के मंदिर को शर्मिंदा करने वाली हरकत न कर सके.

अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा, कि विपक्ष में आधा दर्जन से ज्यादा नेता पीएम इन वेटिंग दिख रहे हैं. विपक्ष पहले यह तय कर ले, कि उनका नेता कौन है. उन्होंने पिपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, कि विपक्ष बेशक पीएम मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़े लेकिन उन्हें बदनाम न करे.

इसे पढ़ें- कानपुर धर्मांतरण मामला: घटना की कहानी... सुनिये पीड़ित परिवारों की जुबानी

प्रयागराज : भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी(Minority Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा किया. मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने प्रयागराज दौरे के समय अपने अपने पैतृक गांव प्रतापपुर भदारी का भी भ्रमण किया. पैतृक गांव पहुंचकर अल्पससंख्यक मंत्री ने अपने पूर्वजों की मजार पर माथा टेका. साथ ही उन्होंने लोगों को हजरत इमाम के प्रेम व मानवीय मूल्यों का पाठ पढ़ाया.

इस दौरान मंत्री ने लोगों से मोहर्रम को कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाने की अपील की. मंत्री ने कहा, कि आज पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप है. ऐसे में महौल में लोग मुहर्रम को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर मनाएं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भूलने की बीमारी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि राहुल गांधी की यह समस्या यह है कि वह सुबह जो सुनते हैं उसे शाम को भूल जाते हैं.

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर भी मंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, कि हम ट्विटर के साथ ना पहले थे और न ही अब हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी को इस बारे में सोचना चाहिए, कि जब बीजेपी नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होते थे तो ये लोग क्या प्रतिक्रिया देते थे. बीजीपी नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर राहुल गांधी और कांग्रेस का कुनबा प्रवक्ता की तरह खड़ा हो जाता था. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने कहा, कि पीएम मोदी को बदनाम करने की विपक्ष की सनक है.

यह सनक लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश तक पहुंच गई है. मानसून सत्र के दौरान संसद में हुए हंगामें पर भी मंत्री नकवीं ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, कि संसद में पीएम मोदी से लड़ते-लड़ते विपक्षी मार्शल से भिड़ गए. संसद में जिस तरह की तोड़फोड़, हाथापाई और हिंसा हुई वह लोकतंत्रिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली है. सबसे शर्मनाक बात यह है, कि संसद में अमर्यादित आचरण करने वाले बाहर निकल कर खुद को क्रांतिकारी साबित करने में लगे थे.

अल्पसंख्यक मंत्री(Minority Minister) ने कहा, कि जिन लोगों ने ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ कड़े प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए. संसद में ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ अगर प्रावधान नहीं होंगे, तो जरुरत पड़ने पर कठोर प्रावधान बनाए जाएंगे. ताकि कोई भी लोकतंत्र के मंदिर को शर्मिंदा करने वाली हरकत न कर सके.

अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा, कि विपक्ष में आधा दर्जन से ज्यादा नेता पीएम इन वेटिंग दिख रहे हैं. विपक्ष पहले यह तय कर ले, कि उनका नेता कौन है. उन्होंने पिपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, कि विपक्ष बेशक पीएम मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़े लेकिन उन्हें बदनाम न करे.

इसे पढ़ें- कानपुर धर्मांतरण मामला: घटना की कहानी... सुनिये पीड़ित परिवारों की जुबानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.