ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में फर्जीवाड़ा, मतदाता सूची में नाबालिग और मृतकों का नाम - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

यूपी के प्रयागराज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर फर्जी मतदाताओं को बोलबाला बढ़ता जा रहा है. ग्राम प्रधानों पर आरोप है कि वे बीएलओ से साठगांठ करके प्रधान पद पाने की लालसा में फर्जी मतदाताओं का नाम भी सूची में जोड़ रहे हैं.

सूची.
सूची.
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 4:12 PM IST

प्रयागराज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जहां निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत मतदाता सूची के संशोधन व फर्जी नामों को हटाने का कार्य बीएलओ द्वारा कराया जा रहा है. दरअसल, ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायतों में नियुक्त बीएलओ से साठगांठ करके प्रधान पद पाने की लालसा में फर्जी मतदाताओं का नाम भी सूची में जोड़ा जा रहा है. जिससे कि फर्जी मतदान कराने की कोशिश हो रही है.

दरअसल, वर्तमान प्रधानों को यह डर है कि उनके द्वारा इस पंचवर्षीय में किए गए भ्रष्टाचार के कारण ग्राम सभा की जनता द्वारा सिरे से नकार दिया गया है. जिससे वे अपने मान सम्मान को बचाने के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जुटे बीएलओ से साठगांठ करके मतदाता सूची में फर्जी नामों को जुड़वाने का काम किया जा रहा है. कुछ इसी प्रकार का मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कौंधियारा विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा जेठूपुर के ग्राम प्रधान के द्वारा गांव में नियुक्त बीएलओ से कराया जा रहा है.

जेठूपुर ग्राम सभा के ही प्रेम शंकर पांडे व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि ग्रामसभा में नियुक्त बीएलओ किरण शुक्ला व ग्राम प्रधान सगे रिश्तेदार हैं जिसके चलते ग्राम प्रधान जेठूपुर के द्वारा बीएलओ किरण शुक्ला से मिलकर के ग्राम सभा के ही 150 नाबालिग का नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूची में जोड़ा गया है. वहीं, 60 से 70 नाम ऐसे जोड़े गए हैं, जो ग्राम सभा के निवासी हैं ही नहीं और वह मध्य प्रदेश या अन्य ब्लॉकों के रहने वाले हैं. जबकि 50 ऐसे नाम जोड़े गए है जो गांव की बेटियां शादी ब्याह होने के बाद भी अपने ससुराल में रह रही हैं. वहीं इस बार मतदाता सूची में उनके नाम को भी ग्राम प्रधान जेठूपुर व बीएलओ किरण शुक्ला के द्वारा जोड़ा गया है.

जब कि गांव के ही प्रेम शंकर पांडे के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची में ग्राम प्रधान के द्वारा इस बार ग्रामसभा में मृतक हो चुके 2 दर्जन से भी ज्यादा लोगों का नाम मतदाता सूची में नए सिरे से जोड़ा गया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा उप जिलाधिकारी करछना से लिखित तौर पर की गई है. जिसमें नाबालिग गांव के मृतक व ग्राम सभा की पंचायत सूची में जोड़े गए फर्जी नामों को मतदाता सूची से बाहर किया जाए.

ग्रामीणों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप के बारे में जब ग्राम सभा में नियुक्त बीएलओ व ग्राम प्रधान जेठू पुर से बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया.

इसे भी पढ़ें- अतीक के करीबी का घर ढहाया, 3 घंटे बाद रोकनी पड़ी कार्रवाई

प्रयागराज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जहां निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत मतदाता सूची के संशोधन व फर्जी नामों को हटाने का कार्य बीएलओ द्वारा कराया जा रहा है. दरअसल, ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायतों में नियुक्त बीएलओ से साठगांठ करके प्रधान पद पाने की लालसा में फर्जी मतदाताओं का नाम भी सूची में जोड़ा जा रहा है. जिससे कि फर्जी मतदान कराने की कोशिश हो रही है.

दरअसल, वर्तमान प्रधानों को यह डर है कि उनके द्वारा इस पंचवर्षीय में किए गए भ्रष्टाचार के कारण ग्राम सभा की जनता द्वारा सिरे से नकार दिया गया है. जिससे वे अपने मान सम्मान को बचाने के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जुटे बीएलओ से साठगांठ करके मतदाता सूची में फर्जी नामों को जुड़वाने का काम किया जा रहा है. कुछ इसी प्रकार का मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कौंधियारा विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा जेठूपुर के ग्राम प्रधान के द्वारा गांव में नियुक्त बीएलओ से कराया जा रहा है.

जेठूपुर ग्राम सभा के ही प्रेम शंकर पांडे व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि ग्रामसभा में नियुक्त बीएलओ किरण शुक्ला व ग्राम प्रधान सगे रिश्तेदार हैं जिसके चलते ग्राम प्रधान जेठूपुर के द्वारा बीएलओ किरण शुक्ला से मिलकर के ग्राम सभा के ही 150 नाबालिग का नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूची में जोड़ा गया है. वहीं, 60 से 70 नाम ऐसे जोड़े गए हैं, जो ग्राम सभा के निवासी हैं ही नहीं और वह मध्य प्रदेश या अन्य ब्लॉकों के रहने वाले हैं. जबकि 50 ऐसे नाम जोड़े गए है जो गांव की बेटियां शादी ब्याह होने के बाद भी अपने ससुराल में रह रही हैं. वहीं इस बार मतदाता सूची में उनके नाम को भी ग्राम प्रधान जेठूपुर व बीएलओ किरण शुक्ला के द्वारा जोड़ा गया है.

जब कि गांव के ही प्रेम शंकर पांडे के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची में ग्राम प्रधान के द्वारा इस बार ग्रामसभा में मृतक हो चुके 2 दर्जन से भी ज्यादा लोगों का नाम मतदाता सूची में नए सिरे से जोड़ा गया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा उप जिलाधिकारी करछना से लिखित तौर पर की गई है. जिसमें नाबालिग गांव के मृतक व ग्राम सभा की पंचायत सूची में जोड़े गए फर्जी नामों को मतदाता सूची से बाहर किया जाए.

ग्रामीणों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप के बारे में जब ग्राम सभा में नियुक्त बीएलओ व ग्राम प्रधान जेठू पुर से बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया.

इसे भी पढ़ें- अतीक के करीबी का घर ढहाया, 3 घंटे बाद रोकनी पड़ी कार्रवाई

Last Updated : Jan 5, 2021, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.