प्रयागराज: संगम नगरी में मंगलवार को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मुट्ठीगंज इलाके में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर पीएम मोदी के साथ वर्चुअली जुड़े और सभी ने संबोधन को ध्यान से सुना. इसी के साथ कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों के साथ ही देश भर में 400 से अधिक सीटें बीजेपी जीतेगी. जिससे केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत देश भर के मंडल और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन जुड़कर वर्चुअली संवाद किया है. प्रदेश के हर जिले में प्रत्येक बूथ स्तर तक जगह-जगह बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी का ऑनलाइन संबोधन सुना गया. प्रयागराज में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुट्ठीगंज इलाके में पीएम मोदी का संबोधन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के नेतृत्व में सुना. मुट्ठीगंज इलाका प्रयागराज के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी विधायक हैं.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा, पीएम मोदी के इस भाषण से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में नयी उर्जा का संचार हुआ है. देश दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पीएम मोदी इस वक्त देश ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे ताकतवर नेता भी हैं. उनके नेतृत्व में 2014 से लेकर लगातार हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. यही कारण है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत के साथ ही देश भर में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर तीसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी.
यह भी पढे़ं: सीएम योगी ने एमएसएमई दिवस पर ऋण वितरण किया, कहा, साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी