ETV Bharat / state

हार से बोखलाए विपक्ष ने चुनाव में गड़बड़ी करने का प्रयास किया : नंद गोपाल गुप्ता नंदी - Prayagraj

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block pramukh election) के लिए हुए नामांकन के दौरान हिंसक घटनाएं सामने आई, जिस पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि नामांकने के दौरान हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:03 PM IST

प्रयागराज : यूपी में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block pramukh election) के लिए हुए नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ. कई जिलों में हिंसक झड़प की घटनाए सामने आई. सीएम योगी ने साफ किया कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सपा पर आपराधिक कृत्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे वाला काम समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहाकि सपा बसपा ने बारी बारी से मिलकर प्रदेश को लूटने का काम किया है. नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा बसपा मिलकर भी भाजपा से लड़कर बुरी तरह से हार का सामना कर चुकी है. जनता ने इन दोनों पार्टियों को पूरी तरह से नकार दिया है. सरकार में रहने के दौरान जहां एक पार्टी ने अपनी तिजोरी भरने का काम किया तो वहीं दूसरी पार्टी ने परिवार वाद को बढ़ावा देते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ाया है. अब जनता ने इनको सबक सिखाने के लिए सत्ता से दूर कर दिया है, तो ये लोग अनर्गल आरोप लगाते हुए सरकार को बदनाम करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं. पंचायत चुनाव में मिली करारी हार से विपक्षी बौखला गई हैं. इस वजह से ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें- उत्तर-प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान चलीं गोलियां, तीन घायल

नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है उसकी चर्चा देश भर में है. हर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान की हर कोई सराहना कर रहा है. इसके साथ ही जिस तरह से प्रदेश सरकार और सीएम योगी ने कोरोना महामारी को काबू करने के लिए दिन रात काम किया है उसका पूरा देश लोहा मान रहा है. आबादी के अनुसार देश के सबसे बड़े प्रदेश में कोरोना पर जिस तरह काबू किया गया और टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया उसकी हर कोई सराहना कर रहा है.

प्रयागराज : यूपी में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block pramukh election) के लिए हुए नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ. कई जिलों में हिंसक झड़प की घटनाए सामने आई. सीएम योगी ने साफ किया कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सपा पर आपराधिक कृत्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे वाला काम समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहाकि सपा बसपा ने बारी बारी से मिलकर प्रदेश को लूटने का काम किया है. नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा बसपा मिलकर भी भाजपा से लड़कर बुरी तरह से हार का सामना कर चुकी है. जनता ने इन दोनों पार्टियों को पूरी तरह से नकार दिया है. सरकार में रहने के दौरान जहां एक पार्टी ने अपनी तिजोरी भरने का काम किया तो वहीं दूसरी पार्टी ने परिवार वाद को बढ़ावा देते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ाया है. अब जनता ने इनको सबक सिखाने के लिए सत्ता से दूर कर दिया है, तो ये लोग अनर्गल आरोप लगाते हुए सरकार को बदनाम करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं. पंचायत चुनाव में मिली करारी हार से विपक्षी बौखला गई हैं. इस वजह से ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें- उत्तर-प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान चलीं गोलियां, तीन घायल

नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है उसकी चर्चा देश भर में है. हर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान की हर कोई सराहना कर रहा है. इसके साथ ही जिस तरह से प्रदेश सरकार और सीएम योगी ने कोरोना महामारी को काबू करने के लिए दिन रात काम किया है उसका पूरा देश लोहा मान रहा है. आबादी के अनुसार देश के सबसे बड़े प्रदेश में कोरोना पर जिस तरह काबू किया गया और टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया उसकी हर कोई सराहना कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.