ETV Bharat / state

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बोले- युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है

प्रयागराज मंडल के सभी जनपदों के आईटीआई (ITI) के प्रधानाचार्यों और अधिकारियों के साथ राज्‍यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल (Minister Kapil Dev Aggarwal ) ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से आईटीआई में चलाए जा रहे कोर्स और सुविधाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाए.

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल.
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल.
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 5:10 PM IST

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार दिलाने के पूरे प्रयास किए जाएं. इस बैठक में प्रयागराज मंडल के चारों जनपदों के आईटीआई के प्रधानाचार्य भी शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि प्रयागराज में तीन दिवसीय अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन (All India Vaishya Mahasammelan) का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्यमंत्री स्वंत्रत प्रभार कपिलदेव अग्रवाल भी पहुंचे. इस दौरान सम्मेलन में शामिल होने से पहले मंत्री ने अपने विभाग से जुड़े अफसरों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. बैठक में विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रयागराज मंडल के चारों जिले कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेपुर के आईटीआई के प्रधानाचार्य भी शामिल हुए थे. इस दौरान मंत्री ने युवाओं अधिकारियों को हुनरमंद बनाने के लिए बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. क्योंकि आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अच्छा प्रशिक्षण और शिक्षा देकर ही उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सकता है.

मंत्री ने आईटीआई (ITI) के प्रधानाचार्य और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की आईटीआई में दाखिला लेने वाले छात्रों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट कराने पर जोर दें. जिससे युवाओं का रुझान भी इस ओर बढ़ेगा. विभाग द्वारा नियमित रूप से रोजगार और अप्रेंटिसशिप मेला प्रत्येक आईटीआई में आयोजित किया जाए. साथ ही आईटीआई में चल रहे कोर्स और सुविधाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए. जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके.

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार दिलाने के पूरे प्रयास किए जाएं. इस बैठक में प्रयागराज मंडल के चारों जनपदों के आईटीआई के प्रधानाचार्य भी शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि प्रयागराज में तीन दिवसीय अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन (All India Vaishya Mahasammelan) का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्यमंत्री स्वंत्रत प्रभार कपिलदेव अग्रवाल भी पहुंचे. इस दौरान सम्मेलन में शामिल होने से पहले मंत्री ने अपने विभाग से जुड़े अफसरों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. बैठक में विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रयागराज मंडल के चारों जिले कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेपुर के आईटीआई के प्रधानाचार्य भी शामिल हुए थे. इस दौरान मंत्री ने युवाओं अधिकारियों को हुनरमंद बनाने के लिए बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. क्योंकि आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अच्छा प्रशिक्षण और शिक्षा देकर ही उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सकता है.

मंत्री ने आईटीआई (ITI) के प्रधानाचार्य और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की आईटीआई में दाखिला लेने वाले छात्रों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट कराने पर जोर दें. जिससे युवाओं का रुझान भी इस ओर बढ़ेगा. विभाग द्वारा नियमित रूप से रोजगार और अप्रेंटिसशिप मेला प्रत्येक आईटीआई में आयोजित किया जाए. साथ ही आईटीआई में चल रहे कोर्स और सुविधाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए. जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके.

यह भी पढ़ें- PFI पर बोले राहुल गांधी, नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी कार्य

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक, अच्छी सेहत के लिए कार्यकर्ता ने की दंडवत परिक्रमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.