ETV Bharat / state

लॉकडाउन के खौफ से मुंबई से प्रवासियों का पलायन शुरू - मुंबई से प्रवासियों का पलायन शुरू

देश में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच बड़े शहरों से लोगों का अपने घरों की ओर पलायन शुरू हो गया है. मुंबई से प्रयागराज तक पहुंचने के लिए प्रवासी न सिर्फ ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं, बल्की प्राइवेट टैक्सी बुक करके सफर तय कर रहे हैं. देखें रिपोर्ट-

मुंबई से प्रवासियों का पलायन
मुंबई से प्रवासियों का पलायन
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 10:54 PM IST

प्रयागराज : मायानगरी मुंबई में कोरोना की वजह से मचे हाहाकार के बीच एक बार फिर कमाने-खाने वाले वहां से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. मुंबई से लोग न सिर्फ ट्रेन, बल्कि टैक्सियां बुक करके प्रयागराज तक आ रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि मुंबई में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जा सकता है. ऐसे हालात में वहां फंसने से बचने के लिए लोग घरों की ओर लौटने लगे हैं.

प्रवासियों का पलायन शुरू
कोरोना के कारण मुंबई से पलायन शुरू

देश में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच बड़े शहरों से लोगों का अपने घरों की ओर पलायन शुरू हो गया है. पिछली बार लॉकडाउन में मुंबई में फंसे लोगों का अनुभव काफी बुरा रहा है. जिस वजह से लोग बड़ी संख्या में मायानगरी से अपने घर संगम नगरी लौट रहे हैं. मुंबई से प्रयागराज तक पहुंचने के लिए यह लोग न सिर्फ ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं, बल्कि जिन्हें ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा वे मजबूरी में प्राइवेट टैक्सी बुक करके सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर घरों तक पहुंच रहे हैं.

ट्रेन में कन्फर्म सीट न मिलने पर बिना टिकट भी यात्रा कर रहे लोग.
ट्रेन में कन्फर्म सीट न मिलने पर बिना टिकट भी यात्रा कर रहे लोग.

इसे भी पढे़ं- टेस्टिंग बढ़ाकर कोरोना संक्रमण पर किया जाए बेहतर नियंत्रण : राज्यपाल

मुंबई में कंपनियों ने दे दी है छुट्टी

मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी कर और ठेला, छोटी दुकानें लगाकर कमाई करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा होने लगा है. इस वजह से ये लोग अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं. ट्रेन के जरिये घर वापसी करने वाले बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करके कमाई करते हैं, लेकिन उनकी कंपनियों से उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इससे उनकी कमाई ठप हो गई है. इस बीच बढ़ते कोरोना से मुंबई में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे हालात में वहां बिना कमाई के रहकर लोग भुखमरी के कगार तक पहुंच जाएंगे. इससे बचने के लिए गरीब लोग अपने घरों की तरफ वापसी करने लगे हैं.

मुंबई से घर लौटने को मजबूर हुए लोग
मुंबई से घर लौटने को मजबूर हुए लोग
लॉकडाउन की आशंका से भाग रहे लोग

उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में मुंबई में रहकर मेहनत-मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं. पिछली बार लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फंसने वाले लोग इस बार पूरी तरह से लॉकडाउन लगे, उससे पहले ही घरों की ओर पलायन करने लगे हैं. मुंबई से लौट रहे लोगों का कहना है कि पिछ्ली बार लॉकडाउन में फंसने के बाद कई दिनों का पैदल सफर करके वे अपने घर पहुंचे थे. इस बार वैसे हालात बनने से पहले ही लोग मुंबई छोड़कर भाग रहे हैं. मुंबई से आने वाले इन लोगों का कहना है कि बिना कमाई के मुंबई में रहना मुश्किल है, इसलिए इस बार लॉकडाउन लगने की आशंका को देखते हुए पहले ही लोग गांव की ओर चल दिए हैं.

मुंबई से आने वाली ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी
मुंबई से आने वाली ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी
मुंबई से आने वाली ट्रेनें फुल

मुंबई से आने वाली ट्रेनें लगातार फुल हो रही हैं. ट्रेन में कन्फर्म सीट न मिलने पर बहुत से लोग जोखिम उठाकर बिना टिकट भी यात्रा कर रहे हैं. मुंबई से आने वाली ट्रेनों में लगातार सीट के लिए मारामारी चल रही है. दूसरी तरफ ट्रेन में टिकट न मिलने पर बहुत से अपना बोरिया बिस्तर लेकर सड़क मार्ग से ही घरों की तरफ निकल पड़े हैं. प्रयागराज में भी रोजाना ऐसी टैक्सियां देखने को मिल जाती हैं, जो मुंबई से मुसाफिरों को लेकर प्रयागराज तक आ रही हैं. इसके अलावा जो लोग मुंबई में टैक्सी चलाकर अपनी कमाई करते हैं, वह भी अपनी टैक्सियों में ही सामान लादकर घर लौट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में कल बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर, जानिए क्यों

मुंबई से दो ट्रेनें चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं

चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कुछ समय के अंतराल पर मुंबई से दो ट्रेनें आईं. इसमें बड़ी संख्या में लोग यहां उतरे. इसमें से ज्यादातर श्रमिक वर्ग के लोग थे. इससे पूर्व मुंबई से लखनऊ आने वाली पुष्पक स्पेशल ट्रेन सुबह लखनऊ जंक्शन पहुंची, तो बड़ी संख्या में यात्री विशेषकर श्रमिक वर्ग के लोग यहां पर उतरे. हालांकि, रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ के चलते इन यात्रियों की कोविड-19 की टेस्टिंग पूरी तरह से नहीं हो पाई.

प्रयागराज : मायानगरी मुंबई में कोरोना की वजह से मचे हाहाकार के बीच एक बार फिर कमाने-खाने वाले वहां से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. मुंबई से लोग न सिर्फ ट्रेन, बल्कि टैक्सियां बुक करके प्रयागराज तक आ रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि मुंबई में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जा सकता है. ऐसे हालात में वहां फंसने से बचने के लिए लोग घरों की ओर लौटने लगे हैं.

प्रवासियों का पलायन शुरू
कोरोना के कारण मुंबई से पलायन शुरू

देश में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच बड़े शहरों से लोगों का अपने घरों की ओर पलायन शुरू हो गया है. पिछली बार लॉकडाउन में मुंबई में फंसे लोगों का अनुभव काफी बुरा रहा है. जिस वजह से लोग बड़ी संख्या में मायानगरी से अपने घर संगम नगरी लौट रहे हैं. मुंबई से प्रयागराज तक पहुंचने के लिए यह लोग न सिर्फ ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं, बल्कि जिन्हें ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा वे मजबूरी में प्राइवेट टैक्सी बुक करके सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर घरों तक पहुंच रहे हैं.

ट्रेन में कन्फर्म सीट न मिलने पर बिना टिकट भी यात्रा कर रहे लोग.
ट्रेन में कन्फर्म सीट न मिलने पर बिना टिकट भी यात्रा कर रहे लोग.

इसे भी पढे़ं- टेस्टिंग बढ़ाकर कोरोना संक्रमण पर किया जाए बेहतर नियंत्रण : राज्यपाल

मुंबई में कंपनियों ने दे दी है छुट्टी

मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी कर और ठेला, छोटी दुकानें लगाकर कमाई करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा होने लगा है. इस वजह से ये लोग अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं. ट्रेन के जरिये घर वापसी करने वाले बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करके कमाई करते हैं, लेकिन उनकी कंपनियों से उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इससे उनकी कमाई ठप हो गई है. इस बीच बढ़ते कोरोना से मुंबई में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे हालात में वहां बिना कमाई के रहकर लोग भुखमरी के कगार तक पहुंच जाएंगे. इससे बचने के लिए गरीब लोग अपने घरों की तरफ वापसी करने लगे हैं.

मुंबई से घर लौटने को मजबूर हुए लोग
मुंबई से घर लौटने को मजबूर हुए लोग
लॉकडाउन की आशंका से भाग रहे लोग

उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में मुंबई में रहकर मेहनत-मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं. पिछली बार लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फंसने वाले लोग इस बार पूरी तरह से लॉकडाउन लगे, उससे पहले ही घरों की ओर पलायन करने लगे हैं. मुंबई से लौट रहे लोगों का कहना है कि पिछ्ली बार लॉकडाउन में फंसने के बाद कई दिनों का पैदल सफर करके वे अपने घर पहुंचे थे. इस बार वैसे हालात बनने से पहले ही लोग मुंबई छोड़कर भाग रहे हैं. मुंबई से आने वाले इन लोगों का कहना है कि बिना कमाई के मुंबई में रहना मुश्किल है, इसलिए इस बार लॉकडाउन लगने की आशंका को देखते हुए पहले ही लोग गांव की ओर चल दिए हैं.

मुंबई से आने वाली ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी
मुंबई से आने वाली ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी
मुंबई से आने वाली ट्रेनें फुल

मुंबई से आने वाली ट्रेनें लगातार फुल हो रही हैं. ट्रेन में कन्फर्म सीट न मिलने पर बहुत से लोग जोखिम उठाकर बिना टिकट भी यात्रा कर रहे हैं. मुंबई से आने वाली ट्रेनों में लगातार सीट के लिए मारामारी चल रही है. दूसरी तरफ ट्रेन में टिकट न मिलने पर बहुत से अपना बोरिया बिस्तर लेकर सड़क मार्ग से ही घरों की तरफ निकल पड़े हैं. प्रयागराज में भी रोजाना ऐसी टैक्सियां देखने को मिल जाती हैं, जो मुंबई से मुसाफिरों को लेकर प्रयागराज तक आ रही हैं. इसके अलावा जो लोग मुंबई में टैक्सी चलाकर अपनी कमाई करते हैं, वह भी अपनी टैक्सियों में ही सामान लादकर घर लौट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में कल बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर, जानिए क्यों

मुंबई से दो ट्रेनें चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं

चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कुछ समय के अंतराल पर मुंबई से दो ट्रेनें आईं. इसमें बड़ी संख्या में लोग यहां उतरे. इसमें से ज्यादातर श्रमिक वर्ग के लोग थे. इससे पूर्व मुंबई से लखनऊ आने वाली पुष्पक स्पेशल ट्रेन सुबह लखनऊ जंक्शन पहुंची, तो बड़ी संख्या में यात्री विशेषकर श्रमिक वर्ग के लोग यहां पर उतरे. हालांकि, रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ के चलते इन यात्रियों की कोविड-19 की टेस्टिंग पूरी तरह से नहीं हो पाई.

Last Updated : Apr 12, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.